Sudarshan Today
DAMOH

अंधे कत्ल का खुलासा, मृतक की पत्नी ने अपने पति को मारने के लिये अपने पुरूष मित्रो के साथ बनाई थी योजना

संवाददाता रानू जावेद खान

जवेरा दमोह

पहले बेहोसी की हालात तक पिलाई थी शराब, बाद गला दवाकर की हत्या. दमोह जिले पथरिया दिनांक 12अक्टूबर .23 को अज्ञात व्यक्ति का शव ग्राम हिनौता घाट सुनार नदी के पास मिलने की सूचना पर थाना पथरिया मे मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया। अज्ञात मृतक की पहचान रामसींग राजा पिता तंशु राजा परमार उम्र 35 बर्ष नि सौरई हाल किशनगंज के रूप में हुई बाद मामला हत्या का पाये जाने से हत्या का प्रकरण अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कायम किया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह द्वारा अज्ञात आरोपियो की तलाश पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के निर्देशन मे श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान एसडीओपी महोदय पथरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पथरिया व गठित टीम द्वारा प्रकरण के आरोपियो को दिनांक 15.10.23 को गिरफ्तार किया गया।तरीका- ए- बारदात इस प्रकार है कि प्रकरण के मृतक की दास्ता पत्नि आशा नाचने गाने का काम करती थी जिस कारण उसका मिलना जुलना काफी व्यक्तियो से होता था। जिस कारण आशा का पति आशा को शराब पीकर परेशान करता था, अपने पति से परेशान होकर आशा ने अपने पुरुष मित्रो के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने की योजना बनाई और योजनाबद्ध तरीके से पहले मृतक को बेहोसी की हालात तक शराब पिलाई गई बाद गमछे से आरोपीगणों ने मृतक रामसींग का दबाकर हत्या कर दी। उगरप्तार आरोपी आशा ठाकुर पति रामसींग ठाकुर नि. किशुनगंज थाना दमोह – दहात, सोनू यादव पिता बैनीराम यादव नि. खमरिया थाना मगरौन, रामेश्वर पटेल पिता खूठे पटेल नि. कुंआखेडा थाना पथरिया,सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी निरी रजनी शुक्ला, सउनि प्रकेश पाठक, सउनि बलविन्दर सिंह, आर. रामसींग ठाकुर, ओमप्रकाश रैकवार, आकाश गौतम, रविन्द्र पटेल, सोनू कुर्मी, अनुरूद्ध, कमल गुर्जर, मोहन साहू, तथा सायबर सेल से प्र.आर. अजीत दुबे, राकेश अठ्या, प्र.आर. सौरभ टंडन, आर. कुलदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

शादी समारोह में बेटी को आशीर्वाद देने पिता की आत्मा पक्षी के रूप में विवाह कार्यक्रम में पहुंचा

Ravi Sahu

पटवारी के आगमन पर एनएसयूआई ने किया भव्य स्वागत

Ravi Sahu

विकास यात्रा के चौथे दिवस जबेरा विधायक पहुंचे बादीपुरा, अनेक निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

Ravi Sahu

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की मासिक बैठक संपन्न

Ravi Sahu

टाईम्स महाविद्यालय में हुआ ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

Ravi Sahu

इंडियन बैंक दमोह ने सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत हितग्राही को 2 लाख रूपये का चेक वितरित किया

Ravi Sahu

Leave a Comment