Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती भदौरिया ने दिलाई मतदान की शपथ, संकल्प पत्र भी भरवाए स्वीप प्लान के तहत सम्पूर्ण जिले में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

 रायसेन, 10 अक्टूबर 2023

विधानसभा निर्वाचन-2023 में जिले में अधिक से अधिक मतदान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को रायसेन जिले के सभी विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए और विधानसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने के संकल्प पत्र भरवाए गए। रायसेन में स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती भदौरिया ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, युवा मतदाताओं से संवाद करते हुए उन्हें मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट कीमती होता है। सशक्त लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं स्वविवेक से नैतिक मतदान करें। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, युवा मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई और संकल्प पत्र भी भरवाए गए। छात्र-छात्राओं, युवा मतदाताओं के साथ स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती भदौरिया, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ इशरत खान सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी मतदान करने के संकल्प पत्र भरे गए।

Related posts

राठौर समाज के विभिन्न मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात

Ravi Sahu

      6 वर्षीय योगेश की झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से हुई दर्दनाक मौत परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर आरोप सिद्धि गंज थाना पुलिस प्रवीण जाधव ने आष्टा सिविल अस्पताल पहुंच कर डॉक्टरों की टीम से करवाया बच्चे का पोस्टमार्टम

Ravi Sahu

दहेज में नहीं मिली 10 लाख की कार, तो बारात लेकर लौट गया दूल्हा, मामला दर्ज

asmitakushwaha

ग्राम पचायत से एल ई डी चोरी सचिव ने की थाने में शिकायत शराब सट्टा जुआ का गढ किसलपुरी

Ravi Sahu

*13 सितंबर 2022 को भोपाल चले और भोपाल भरे आंदोलन की अध्यापकों से की अपील- प्रांताध्यक्ष भरत पटेल* 

Ravi Sahu

खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत रिछाई में सरपंच सचिव ने मनरेगा के तहत करोड़ों रुपए का घोटाला किया

asmitakushwaha

Leave a Comment