Sudarshan Today
khargon

वर्षों से रोड़ की मांग कर रहे ग्रामीणों ने रोड़ नही तो वोट नही का नारा लगाते हुवे सोपा ज्ञापन

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

खरगोन जिले के घेगांव में ग्रामीण सड़क को लेकर पिछले कई वर्षों से परेशान नजर आ रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने जनप्रतिनिधियों से लगाकर शासन प्रशासन के आला अधिकारीयो तक गुहार लगा ली लेकिन उनकी बात को कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है ।आखिरकार ग्रामीणों का आक्रोश फूट ही पड़ा और मंगलवार को ग्रामीण अपना कामकाज छोड़कर जिला मुख्यालय खरगोन पहुंचे। खरगोन कलेक्ट्रेट पहुंचे घेगांव के ग्रामीणो ने रोड नही तो वोट नही को लेकर जमकर जमकर नारेबाजी करते हुए चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दे डाली । आजादी के बाद से सडक की मांग कर रहे ग्रामीण अब शासन प्रशासन से मिली उपेक्षा के बाद मतदान का बहिष्कार कर आरपार की लडाई लड़ने के मूड में है। आगामी विधानसभा चुनाव भले ही विकास के मुद्दे पर लडा जा रहा है लेकिन आजादी के बाद से सडक सहित मूलभूत सुविधा के लिये तरस रहे लोग रोज कलेक्ट्रेट पहुंच रहे है। घेगांव से रोड नही तो वोट नहीं के पोस्टर बैनर लेकर नारेबाजी करते कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ग्राम घेगांव के ग्रामीणो का कहना है की 15 से 20 साल से लगातार सडक की मांग कर रहे है लेकिन सुनवाई नही हो रही है। गांव में आजादी के बाद से सड़क नही है। सडक की मांग जब तक पूरी नही होगी विधानसभा, लोकसभा सहित आने वाले हर चुनाव का बहिष्कार करेंगे। खरगोन में संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी को कलेक्टर के नाम ग्रामीण ने ज्ञापन सौपकर सडक बनाने की मांग की है। सयुंक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी का कहना था की सम्बन्धित विभाग सहित शासन को ग्रामीणो के ज्ञापन से अवगत कराया जायेगा। सडक की मांग को लेकर ग्रामीणो ने एक दिन पहले घेगांव में प्रभावी रैली निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था, और आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार की चेतावनी दी थी।

Related posts

बड़वाह में संगोष्ठीआयोजन व भोज्य सामग्री भेट की

Ravi Sahu

भीकन गांव अंत्योदय प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक बने आत्माराम पटेल

Ravi Sahu

शासकीय विधि महाविद्यालय खरगोन को मिला बार काउंसिल ऑफ इण्डिया का अनुमोदन

Ravi Sahu

भीमराव अम्बेडकर मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में 1 लाख तक का ऋण

Ravi Sahu

खरगोन नगर पालिका द्वाराबिना किसी मक़सद से नपा बना रही लाखो की दिवार सभी धर्म के आयोजन में पार्किंग के काम आती है खुली जगह

Ravi Sahu

जिनके पास रहने के लिये आवास नहीं उनके लिए सीएम आवासीय भू-अधिकार योजना

Ravi Sahu

Leave a Comment