Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

मांडवला मे इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ 8 रुपये में खा सकेंगे भरपेट खाना    

 शंकर लाल चौधरी संवाददाता

मांडवला /जालोर – 15 सितंबर को ग्राम पंचायत मांडवाला मे इंदिरा रसोई का शुभारंभ सरपंच संघ अध्यक्ष भँवर सिंह बालावत के कर कमलो द्वारा किया गया। स्थानीय सरपंच सोहनलाल गर्ग ने बताया की राजस्थान सरकार द्वारा जनहितैषी इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ सुबह दस बजे स्थानीय जिला सरपंच संघ अध्यक्ष भँवर सिंह के कर कमलो द्वारा किया गया। तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने अपने राज्य में कोई भी भूख नहीं सोए के संकल्प को साकार करने हेतु लोगों को दो वक्त का खाना खिलाने के लिए राजस्थान इंदिरा रसोई योजना को शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से राजस्थान में गरीब लोगों को ₹8 में एक वक्त का ताजा और पौष्टिक खाना सामान पूर्वक एक ही जगह बैठाकर खिलाया जाता है। एक वक्त की थाली में ₹25 का खर्च आता है। जिसमें 17 राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाते हैं। और आठ रूपए लाभार्थी से लिए जाते हैं।इस अवसर पर उपसरपंच जालम सिंह बालावत पंचायत प्रचार अधिकारी वेलाराम, ग्राम विकास अधिकारी भरतराज मीना, वार्ड पंच विजयराज जैन, रमेश कुमार, भेराराम , श्रीमती सुमटी देवी,कविता चौहान (RMYM) ग्रामीण कुयाराम, भरत कुमार, दिनेश कुमार सुनील जीनगर, सहित आंगन वाडी कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

दर्दनाक वाहन हादसा टू व्हीलर फोर व्हीलर में हुई टक्कर दो की मौत तीन घायल

Ravi Sahu

“उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान” भोपाल की ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा दिनाँक 09/04/2024 को ‘शहीद दिवस (पखवाड़ा) स्मरण श्रृंखला’ में ‘स्वच्छता कार्यक्रम एवं मतदाता जागरूकता अभियान’ के अंतर्गत निजी रूप से लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।

Ravi Sahu

एम एस जी एकेडमी के विद्यार्थियों ने मारी बाजी जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

Ravi Sahu

खरगोन जिले में सड़क से गुजरते समय गाड़ी रोक कर कलेक्टर ने नापी रोड़

Ravi Sahu

जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों में सिलवानी बना

Ravi Sahu

बमोरी ब्लॉक के मुंहाल कॉलोनी में संपन्न हुआ स्वास्थ्य शिविर

Ravi Sahu

Leave a Comment