Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

नगर के 4 वार्डों में गहराया जलसंकट वार्ड वार्डवासियों ने किया चक्का जाम।

सुदर्शन टुडे से भास्कर पांडे की रिपोर्ट

डिण्डौरी: नगर के 4 वार्डों में गहराया जलसंकट वार्ड वार्डवासियों ने किया चक्का जाम गर्मी अभी ठीक से आरंभ भी नहीं हुई है कि क्षेत्र में पानी की किल्लत आरंभ हो गई है आज सुबह पुरानी डिंडौरी के वार्ड क्रमांक 13-14-15-3 के लोगों द्वारा पानी की किल्लत को लेकर विरोध स्वरूप चक्काजाम किया गया और नगर परिषद जे अध्यक्ष के नारों से जनता ने अपना आक्रोश दिखाया। इस बात जानकारी लगने पर विधायक ओमकार सिँह मरकाम नगर परिषद सीएमओ नगर परिषद उपाध्यक्ष कोतवाली थाना प्रभारी व यातायात थाना प्रभारी ने मौका स्थल पर पहुँच क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनी वार्डवासियों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा हमें पर्याप्त पानी नहीं पहुंचाया जा रहा है, उनमें नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर भारी रोष, जिस कारण उनके द्वारा नगर पंचायत के विरुद्ध नारेबाजी की गई। लगातार नगर परिषद के अध्यक्ष पंकज तेकाम व नगर परिषद विभाग को कई बार जानकारी देने पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नही की जा रही है वार्डवासियों की समस्याओं को देखते हुए विधायक ओमकार सिँह मरकाम के तत्काल सी एम ओ को मौके स्थल पर बुलवाकर और वार्डवासियों की समस्या का निवारण करवाया विधायक ने कहा कि नगर परिषद द्वारा सौंदर्यीकरण पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा, सौंदर्यीकरण आवश्यक है लेकिन क्षेत्र के लोगों को उनकी मूलभूत सुविधाएं जैंसे, पानी, सड़क, नालियां भी अति आवश्यक हैं, जिस पर जनता तो परेशान है ही साथ ही जनता द्वारा चुने पार्षद के आवेदन भी धूल खा रहे है पार्षद को खुद जनता के साथ उनकी मांगों को लेकर चक्का जाम करना पड़ रहा है। सुविधाएं प्रथम तौर पर मुहैया करायें अन्यथा नागरिक इसी प्रकार सड़कों पर होंगे और चक्काजाम जैसी स्थितियाँ निर्मित होंगी।

Related posts

हर युवा तकनीकी रूप से समर्थ एवं सक्षम हो: पी के वर्मा

Ravi Sahu

राजस्थान दिवस उत्सव का हुआ आगाज़, कला-संगीत में दिखा मरुधरा का रंग

Ravi Sahu

मंत्री ने पीएम सम्मान निधि योजना, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम योजना के किसानों को स्वीकृत पत्र/प्रमाण पत्र वितरित किए

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय अमरपुर में जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

Ravi Sahu

ग्राम सतनवाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे नरवर तिराहे को अतिक्रमण मुक्त कराया

asmitakushwaha

साहब दीजिए हमारा हक:एक महीने तपती दुपहरी में मजदूरों ने हाड़तोड़ मेहनत कर जंगल में खोदे 17570 गड्ढे,

asmitakushwaha

Leave a Comment