Sudarshan Today
pachour

महाविद्यालय में शिषक्षक दिवस मनाया जाकर, गोदग्राम में विविध विषयों व योजनाओं की दी जानकारी

पचोर (हरीश भारतीय) सुदर्शन टुडे।

वीर सावरकर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पचा ेर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत म.प्र.शासन उच्चशिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाविद्यालयमें की अध्यक्षता में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाकर विद्यार्थियों को उनके जीवन से संबंधितषिक्षाप्रद संबोधन दिया जाकर अनुसरण करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया साथ ही महाविद्यालय द्वारा लिए गए गोदग्राम अताईखेड़ा में 5 सितंबर कोप्राथमिक विद्यालय अताईखेड़ा में गोदग्राम नोडल अधिकारी प्रोफेसर दिनेशचंद भूरिया ने विभिन्न विषयों व विभिन्न गतिविधियों से स्कुल के छात्र-छात्राओं शिक्षकों व ग्रामीणजनो को अवगत कराया साथ ही शिक्षक दिवस प्राथमिक बच्चो के साथ में मनाया जाकर उन्हे विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। एनएसएस नोडल अधिकारी प्रो.श्रीराम जटिया द्वारा एनएसएस से संबंधित विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया जाकर गतिविधियों में शामिल हेतु विद्यार्थियों व पालकगणों को प्रेरित किया साथ ही महाविद्यालय स्तर पर होनें वाली गतिविधियों में भाग लेने हेतु पालकों को अपने बच्चों को शामिल करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में महाविद्यालय अतिथि विद्वान ब्रजेश कुमार शाक्यवार व डॉ. नीरज कुमार बरोलिया ने भी सहभागिता की।आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन समारोह में पंचायत सचिव सिद्वनाथ अहिरवार सहित शिक्षकगण, छात्र-छात्राऐं व गांव के आमजन सम्मिलित हुए।

Related posts

सारंगपुर विधानसभा के नागरिकों ने लोकतंत्र के महायज्ञ में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, कई पोलिंग बूथ पर लगी लंबी-लंबी लाइन

Ravi Sahu

श्री श्याम सखा मित्र मण्डल पचोर के तत्वधान में भव्य फाग महोत्सव 21 फरवरी को

Ravi Sahu

भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर का तूफानी जनसंपर्क गाँवो में ले रहे जनता का आशीर्वाद।

Ravi Sahu

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया भाजपा स्थापना दिवस

Ravi Sahu

सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित हुआ शारीरिक प्रकटोत्सव कार्यक्रम

Ravi Sahu

पटाडिया धाकड़ में विराजेंगे बाबा रामदेव जी पंच कुण्डात्मक श्री हनुमत महायज्ञ के साथ श्री राम कथा का होगा भव्य आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment