Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

रक्षाबंधन मनाने गांव जा रहे दंपत्ति बचे बाल बाल

सुदर्शन टुडे 28 अगस्त राघोगढ़/गुना

भरसूला चोरहे पर टैंकर ने पीछे मारी टक्कर अल्टो कर में चारों तरफ से क्षतिग्रस्त हुई कर।

राधौगढ़ पुलिस ने लिया मामला जांच में

गुना जिले के राघोगढ़ विकासखंड के अंतर्गत राधौगढ़ नगर के लिए जाने वाले हाईवे 46पर भरसुला चौराहे पर अंबुजा सीमेंट कंपनी के टैंकर ने मारुति अल्टो कार मैं पीछे से टक्कर मार दी जिसमें कर में सवार दंपत्ति निवासी उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी के दिलीप कुमार राजपूत पिता बृजलाल राजपूत निवासी जो कि बदनावर इंदौर मैं प्राइवेट नौकरी करते हैं वह अपने गांव अपनी पत्नी मीना के साथ रक्षाबंधन मनाने के लिए उत्तर प्रदेश जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे टेंकर करने हाईवे नंबर 46 पर ऑटो कर में टक्कर मार दी जो की बुरी तरह से डिवाइडर एवं टैंकर के बीच में फस गई बम मुश्किल लोगों ने ड्राइवर एवं दंपति को निकाल गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जन हानिइ नहीं हुई केवल ड्राइवर के हाथ में हल्की सी चोट आई है बाकी सभी लोग सकुशल हैं परंतु गाड़ी के आगे एवं पीछे के कांच पूरी तरह से टूट गए एवं गाड़ी की बॉडी चारों तरफ से डैमेज होगी क्योंकि टैंकर में बुरी तरह से फस गई थी। कर में सवाल दिलीप राजपूत ने बताया कि हम छुट्टी में रक्षाबंधन मनाने के लिए पत्नी मीना राजपूत के साथ लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश जा रहे थे वही नेशनल हाईव भरसुला चौराहे पर उनकी कार और अंबुजा सीमेंट टैंकर भीडत हो गई कार में 3 लोग सवार थे दिलीप कुमार राजपूत पत्नी मीना राजपूत ड्राइवर करण के सीधे हाथ में हल्की मामूली चोट आई है बाकी सभी लोग सा कुशल है। एक बड़ा हादसा होते होते बच गया । वहीं सूचना पर मऊ के पास राघोगढ़ पुलिस के जवान पहुंचे जिन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद टैंकर और डिवाइडर के बीच में फांसी कर को निकलवाया और टैंकर को अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर को अपने साथ पुलिस थाने ले गई है जहां पूरे मामले की जांच आजमगढ़ प्रेस द्वारा की जा रही है।

Related posts

दशहरा मिलन समारोह कार्यक्रम

Ravi Sahu

*वृक्ष लगाने से मिलती हैं खुशियां और मिलती है सीख को जिस प्रकार बच्चे पाले जाते हैं उसी प्रकार वृक्ष को भी पाला जाता है राजीव सिंह कुशवाह

Ravi Sahu

इंगोरिया पुलिस ने किया लूट का पर्दाफाश शराब कंपनी के कर्मचारी के साथ हुई की लूट

Ravi Sahu

वैश्य समाज ने 2023 का कैलेंडर का किया विमोचन दशोरा समाज प्रांतीय अध्यक्ष हुकुमचंद गुप्ता रहे शामिल

Ravi Sahu

उप पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल ग्रामीण रेंज ने किया वार्षिक निरीक्षण

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का प्रथम शिविर हुआ संपन्न।

Ravi Sahu

Leave a Comment