सुदर्शन टुडे 28 अगस्त राघोगढ़/गुना
भरसूला चोरहे पर टैंकर ने पीछे मारी टक्कर अल्टो कर में चारों तरफ से क्षतिग्रस्त हुई कर।
राधौगढ़ पुलिस ने लिया मामला जांच में
गुना जिले के राघोगढ़ विकासखंड के अंतर्गत राधौगढ़ नगर के लिए जाने वाले हाईवे 46पर भरसुला चौराहे पर अंबुजा सीमेंट कंपनी के टैंकर ने मारुति अल्टो कार मैं पीछे से टक्कर मार दी जिसमें कर में सवार दंपत्ति निवासी उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी के दिलीप कुमार राजपूत पिता बृजलाल राजपूत निवासी जो कि बदनावर इंदौर मैं प्राइवेट नौकरी करते हैं वह अपने गांव अपनी पत्नी मीना के साथ रक्षाबंधन मनाने के लिए उत्तर प्रदेश जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे टेंकर करने हाईवे नंबर 46 पर ऑटो कर में टक्कर मार दी जो की बुरी तरह से डिवाइडर एवं टैंकर के बीच में फस गई बम मुश्किल लोगों ने ड्राइवर एवं दंपति को निकाल गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जन हानिइ नहीं हुई केवल ड्राइवर के हाथ में हल्की सी चोट आई है बाकी सभी लोग सकुशल हैं परंतु गाड़ी के आगे एवं पीछे के कांच पूरी तरह से टूट गए एवं गाड़ी की बॉडी चारों तरफ से डैमेज होगी क्योंकि टैंकर में बुरी तरह से फस गई थी। कर में सवाल दिलीप राजपूत ने बताया कि हम छुट्टी में रक्षाबंधन मनाने के लिए पत्नी मीना राजपूत के साथ लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश जा रहे थे वही नेशनल हाईव भरसुला चौराहे पर उनकी कार और अंबुजा सीमेंट टैंकर भीडत हो गई कार में 3 लोग सवार थे दिलीप कुमार राजपूत पत्नी मीना राजपूत ड्राइवर करण के सीधे हाथ में हल्की मामूली चोट आई है बाकी सभी लोग सा कुशल है। एक बड़ा हादसा होते होते बच गया । वहीं सूचना पर मऊ के पास राघोगढ़ पुलिस के जवान पहुंचे जिन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद टैंकर और डिवाइडर के बीच में फांसी कर को निकलवाया और टैंकर को अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर को अपने साथ पुलिस थाने ले गई है जहां पूरे मामले की जांच आजमगढ़ प्रेस द्वारा की जा रही है।