Sudarshan Today
NARMDAPURAM

आबकारी विभाग की कारवाई से अवैध शराब माफियाओं में खलबली 

सवाददाता , नर्मदापुरम

नर्मदापुरम आबकारी विभाग द्वारा नागद्वारी मेला पचमढ़ी में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही: 38 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब जप्त अनुमानित कीमत ₹ 7600/-  र्दपुरम के पचमढ़ी नागद्वारी मेला क्षेत्र में अवैध कच्ची महुआ शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और विक्रय को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के बिक्री, निर्माण, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत , आबकारी विभाग द्वारा पचमढ़ी के जलगाली क्षेत्र, काला झाड़, भजियागिरी , महादेव क्षेत्र, DP एरिया, हिवर क्षेत्र, नालंदा टोला,जलगली क्षेत्र, फॉरेस्ट नाके के पास और जटाशंकर क्षेत्र में कार्रवाई की गई। आज की कार्रवाई में 38 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त कर 03 प्रकरण आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कायम किए गए। जब्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत ₹ 7600/- आंकी गई। मेला क्षेत्र में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में मद्यपान और अन्य मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु समझाइश दी गई।_कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पवार, कैलाश अखंडे, सियाराम पटेल तथा सभी स्टॉफ सदस्यों का योगदान रहा।

Related posts

सीईओ जिला पंचायत द्वारा की गई नलजल योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक ली

Ravi Sahu

महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देकर बनाया आत्मनिर्भर

Ravi Sahu

जागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन एवं प्राकृतिक स्थल का भ्रमण हुआ एवं पुरस्कार वितरण

Ravi Sahu

विधानसभा निर्वाचन 2023 फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष प्रशिक्षण आयोजित

Ravi Sahu

आबकारी विभाग द्वारा जिले में हुई बड़ी कारवाई में जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 285800/-

Ravi Sahu

बड़े गई उत्साह से मनाया अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम जी का प्रकटोत्सव

Ravi Sahu

Leave a Comment