Sudarshan Today
NARMDAPURAM

विधानसभा निर्वाचन 2023 फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष प्रशिक्षण आयोजित

ब्यूरो , नेहा सिंह

नर्मदापुरम/आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुये निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण के लिए शुक्रवार को सभी जनपदों में बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। नर्मदापुरम अंतर्गत शासकीय नर्मदा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नर्मदापुरम श्री आशीष पांडे की उपस्थित में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र होशंगाबाद के समस्त 246 मतदान केन्द्रों के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के माध्यम आगामी पुनरिक्षण में 02 अगस्त 2023, 31 अगस्त 2023 तक बी.एल.ओ. द्वारा अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे-आपत्ति प्राप्त करने एवं फार्म 6, 7 तथा 8 हेतु विस्तृत निर्देश दिये गये। इसके साथ ही 18 से 20 वर्ष के अधिक से अधिक मतदाताओ को जोड़ने, जेडर रेशियो तथा ईपी रेशियों बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके साथ ही तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री शक्ति श्री तोमर एवं तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इटारसी श्रीमती सुनिता साहनी द्वारा बी.एल.ओ. एवं बी.एल.ओ. सुपरवाईजर से कार्य में आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर राजेश शर्मा, डी.एन.व्यास, शरद शर्मा, अजय पात्रीकर तथा मनीष सोनी द्वारा प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। इसके साथ ही उक्त प्रशिक्षण में कार्यालय से गणेशराम मेहरा, शिवकुमार सचान, अंकित शर्मा, जितेन्द्र यादव प्रोग्रामर, मनीष गौर एवं अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहें

Related posts

शासकीय गृहविज्ञान कॉलेज में राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

भक्ति विकास स्वामी का नगर आगमन पर भव्य स्वागत हुआ.

Ravi Sahu

आबकारी विभाग की टीम की लगातार हो रही ताबड़तोड़ कारवाइयों से शराब माफियाओं में दहशत

Ravi Sahu

नर्मदापुरम आबकारी उडनदस्ता टीम द्वारा जबरदस्त करवाई 

Ravi Sahu

ट्राइडेंट लिमिटेड संस्थान में विभिन्न प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई

Ravi Sahu

नर्मदाचंल का गौरव पलक गोयल ने जिले का किया नाम रोशन

Ravi Sahu

Leave a Comment