Sudarshan Today
Bhorasa

पूर्व में हुई चोरी के मामले में नवागत थाना प्रभारी को मिली सफलता

एक नाबालिक और एक बालिक चोर ने कबूली चोरियां

भौरासा निप्र ,,,,,थाना भोरासा पर दिनांक 08.08.2023 को फरियादी मनोज पखालिया पिता श्यामलाल पखालिया उम्र 31 साल निवासी बुदासा ने थाने पर आकर रिपोर्ट कि थी कि मैं अपने परिवार सहित रामदेवरा राजस्थान दर्शन करने के लिए गया था दिनांक 06.08.2023 को छोटे वाले भाई राहुल ने फोन लगा कर बताया कि तुम्हारे घर की खिड़की टूटी हुई है तथा दरवाजा खुला है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तुम्हारे घर में चोरी कर ली है दिनांक 08.08.2023 को देखा की गोदरेज में से चांदी के जेवरात तथा गुल्लक से नगदी रूपए चुरा लिए जिस पर से थाना भौरासा पर अपराध क्रमांक 316/2023 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय सोनकच्छ के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना भौरासा के द्वारा अपने थाने की टीम बना करके मुखबीर की सूचना पर रामप्रसाद पिता शिवनारायण विश्वकर्मा उम्र 18 साल निवासी ग्राम बुदासा से पूछताछ करते अपने अन्य नाबालीक साथी के साथ चौरी करना बताया जिसमें फरियादी का चोरी किया गया मश्रुका चांदी के कड़े, चांदी के पायजेब, चांदी का कणधोरा तथा नगदी 7000/ रूपए तथा वारदात में प्रयोग करने वाले लोहे की टामी जप्ती कर कार्यवाही की गई तो माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किए गए उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा, उनि ए.एम.पठान, स.उ.नि.राकेश सिंह, प्र.आ.694 राजेंद्र सिंह, आर 943 भूपेन्द्र सिंह,म.आर.895 नेहा व समस्त भौरासा स्टाफ का योगदान रहा

Related posts

मुस्लिम समुदाय द्वारा पवित्र माह रमजान  के एक माह रोजे रखने के बाद मनाई मीठी ईद,,,,हिंदू मुस्लिम ने दी एक दूसरे को गले मिलकर बधाई,,,,

Ravi Sahu

बाबा रामदेव मंदिर में लगा भक्तों का तांता  यहां मन्नत मांगने पर भर जाती है सूनी गोद

Ravi Sahu

तालाब की पाल को तोड़कर बनाया खेत किसानों ने की शिकायत,,,,,,भौंरासा नायब तहसीलदार को किसानों ने दिया ज्ञापन,,,

Ravi Sahu

भौरासा नगर के प्रसूति गृह में नहीं मिलता महिलाओं को प्रस्तुति के दौरान नाश्ता व भोजन,,,,,,

Ravi Sahu

नगर में बढ़ी भगवा झंडों और सजावट के सामान की डिमांड, घरों व सड़कों पर लहरा रही धर्म पताकाएं,,,,,

Ravi Sahu

जीत हो तो राजेश सोनकर जैसी होना चाहिए – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव,,,,,,

Ravi Sahu

Leave a Comment