Sudarshan Today
Bhorasa

भौरासा नगर के प्रसूति गृह में नहीं मिलता महिलाओं को प्रस्तुति के दौरान नाश्ता व भोजन,,,,,,

पिछले लगभग तीन,चार सालों से बंद है नगर में महिलाओं को मिलने वाला चाय बिस्कुट नाश्ता व भोजन,,,,,जल्द ही चालू कि जाएगी प्रसूति गृह में यह व्यवस्था — सीएमएचओ भोरासा निप्र  – भोरासा नगर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आए दिन चर्चाओं में बना रहता है वह चाहे अस्पताल में डॉक्टर ना होने का मामला हो या फिर महिलाओं के डिलीवरी में लापरवाही या फिर प्रसूति ग्रह में नर्स का ना होना नगर का एकमात्र स्वास्थ्य केंद्र अब हर मामले में चर्चा का विषय बना रहता है लेकिन अब इन समस्याओं को लेकर अगर कोई सोनकच्छ बीएमओ डॉ शैलेंद्र ओरिया से चर्चा करता है तो वे मुस्कुराकर आश्वासन देते नजर आते हैं कि अब जल्द ही इस समस्याओ से आपको निजात मिलेगी अब देखना यह है कि यह आश्वासन कितना सही साबित होता है यहा पर पिछले 3 – 4 सालों से प्रसुति ग्रह में डिलीवरी के लिए आई महिलाओं को नहीं मिलता है ना तो सुबह चाय, बिस्किट, नाश्ता, दूध, दलिया, लड्डू , फल, भोजन सहित कई अन्य चीज दी जाती थी जिसमें सुबह 7:00 बजे से 7:30 बजे तक चाय, बिस्किट, नाश्ता, 9:00 बजे से 9:30 बजे तक दूध, दलिया, लड्डू ,फल भोजन 1:00 से 1:30 बजे तक दाल, हरी ,सब्जी, नमकीन, दलिया ,सलाद, रोटी (4) 4:00 बजे से 4:30 बजे तक चाय, बिस्किट, शाम 7:00 बजे से 7:30 बजे तक दाल, रोटी व 1 गिलास दूध दिया जाता था जो पिछले लगभग 3 – 4 सालों से बंद हो गया है जिसको लेकर मीडिया ने आज भौरासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान पहुंची देवास जिला सीएमएचओ डॉ विष्णु लता उइके व सोनकच्छ बी एम ओ डॉ शैलेंद्र ओरिया से चर्चा की तो उनके द्वारा कहां गया कि यह व्यवस्था जल्द ही फिर से शुरू हो जाएगी अब देखना यह होगा कि यह व्यवस्था फिर से कितने दिन में शुरू हो जाएगी,,,,,।

क्या कहते हैं जिम्मेदार,,,,भौरासा नगर के स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची देवास जिला सीएमएचओ डॉ विष्णु लता उइके से मीडिया ने चर्चा की तो उनके द्वारा कहां गया कि यह व्यवस्था जल्द ही दो-चार दिन में चालू हो जाएगी,,,,देवास जिला अधिकारी श्रीमती विष्णु लता उइके सीएमएचओ देवास

Related posts

कलेक्टर साहब एक नजर इधर भी,,,,,,,,,,

Ravi Sahu

भोरासा नगर में लोधी सम्मान ने निकाली भव्य यात्रा,,,,

Ravi Sahu

भाजपा ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान,,,,,,हर घर तक पहुंचना हमारा लक्ष्य,,,, पूर्व विधायक वर्मा 

Ravi Sahu

“विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत शासन की योजनाओ के बारे में बताया गया,,,,,,

Ravi Sahu

शहीद द्वार पर से सरपंच व उपसरपंच का नाम हटाने पर सियासी राजनीति गरमाई

Ravi Sahu

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ पुरस्कार वितरण एवं बिदाई समारोह संपन्न,,,,,,।

Ravi Sahu

Leave a Comment