Sudarshan Today
ganjbasoda

प्रशासन ने यातायात में बाधक बन रहे अतिक्रमण को हटाया

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)

अतिक्रमण को लेकर सख्त दिखा प्रशासन

नगर में मिनी स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों एवं यातायात में बाधक बन रहे दुकानों के आगे सड़क तक किये गये पक्के अतिक्रमण को हटाया गया। जिसमें नगर पालिका एवं प्रशासन सहित पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। सोमवार को बरेठ रोड पर धूम कलेक्शन शाॅप के सामने बने चबूतरे को जेसीबी से तोड़ा गया। मालूम हो कि सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम की स्थिति बरेठ रोड पर होती है। दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने सड़क किनारे तक सामग्री रख ली जाती है। जिसके कारण बार-बार जाम लगने की स्थिति बनती है। इसके साथ ही कई दोपहिया एवं चारपहिया वाहन मालिक भी रोड किनारे वाहन खड़ा कर शापिंग करते है ऐसे वाहन मालिकों को जुर्माना लगाकर छोडा़ गया। साथ ही दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। इस दौरान प्रशासनिक अमले में एसडीएम विजय राय, तहसीलदार दिनकर चतुर्वेदी, नगर पालिका आर आई मेहमूद हसन, ट्रैफिक प्रभारी रीतेश बाघेला सहित नगर पालिका, कर्मचारी सहित पुलिस बल उपस्थित रहा।

Related posts

घी डालने पर आग बढ़ती है, वैसे ही इच्छाओं की पूर्ति करने पर इच्छायें बढ़ती हैं – मुनि अजित सागर

Ravi Sahu

नव वर्ष में श्री रामलीला मेला में उमड़ा जनसैलाब

Ravi Sahu

अखंड ज्योति पाठक व गायत्री परिवार सम्मेलन 11 को

Ravi Sahu

बासौदा ताइक्वांडो क्लब ने सागर में जीते 18 पदक

Ravi Sahu

सुख, शांति, समृद्धि हेतु पेढ़ भरते हुए करीला धाम को निकला युवा

Ravi Sahu

पाराशरी पुल से मां शीतला मंदिर तक सीसी निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment