Sudarshan Today
dhar

18 वर्षीय बालक विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते मौत के मुंह में समाया।

पिता की मौत के बाद का घर में एक लोता था सहारा।

धार // जिला मुख्यलय के अंतर्गत बाग थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण विधवा मां का एक लोता सहारा 18 वर्षीय मासूम बालक अमृत पिता दवलसिंह निवासी ग्राम चिकापुटी की करंट लगने से मृत्यु हो गई ग्राम वासियों ने बताया की हमारे द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को 15 दिन पहले 11 केवी के तार टूटने की शिकायत की गई थी शिकायत के पश्चात भी विभाग द्वारा लापरवाही की गई और हमारी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया एवं कोई सुधार नहीं किया गया जिसका खामियाजा एक विधवा मां को अपने मासूम 18 वर्षीय बालक की मृत्यु से चुकाना पड़ा हमारी समस्त ग्राम वासियों की ओर से आलाधिकारियों से निवेदन है की लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही कर मृतक के परिवार को इंसाफ दिलाया जाय। जिनकी वजह से आज एक मां ने अपने मासूम पुत्र को खो दिया है उसको शासन की ओर से उचित मुआवजा भी दिया जाय। ग्रामवासी जुवानसिंह ने बताया की मेरे द्वारा तार टूटने पर शिकायत की गई मगर 15 दिन के बाद भी कोई भी खंबे से तार हटाने नही आया और आज लड़के को करंट लगने से मृत्यु हो गई। वही ग्राम के निवासी जयराम ने बताया की मेने भी शिकायत की थी तार को हटाने का बोला था मगर विभाग की ओर से कोई भी टूटे तार को हटाने नही आया इनकी लापरवाही की वजह से आज हमारे गांव के अमृत की करंट लगने से मृत्यु हो गई। स्थानीय निवासी राधुसिंह ने बताया की मेने भी लाईन मेन को शिकायत करी थी बोला की कल सुधार दूंगा मगर 15 दिन बीत जाने के बाद भी टूटे तार को नही हटाया गया इनकी लापरवाही से मासूम लड़के की करंट लगने से मृत्यु हो गई।

Related posts

मनावर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व लोकतंत्र के आगमी

Ravi Sahu

अंतराज्ययीय अवैध फायर अमर्स की तस्कीर करते 03 आरोपीय गिरफ्तार

Ravi Sahu

जिले की 5 विधानसभा संचालन समिति की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

मांडू उत्सव उद्घाटन 7 या 11 को

Ravi Sahu

36 घंटे में हुई धार में 17 इंच बारिश, शहर के तालाब हुए ओवरफ्लो 

Ravi Sahu

धार नगर पालिका अध्यक्ष की कमान संभालेगी भाजपा की नेहा बोड़ाने

Ravi Sahu

Leave a Comment