Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

आदिम जाति कल्याण विभाग बुरहानपुर के शासकीय राशि गबन प्रकरण में सातवें आरोपी को लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

पुलिस द्वारा आरोपी प्रकाश से 15 लाख रूपए नकद जप्त किए गए है

बुरहानपुर :- बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में लालबाग पुलिस द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग के शासकीय राशि गबन प्रकरण में लगातार आरोपियों की गिरफ्तारियां की जा रही है लालबाग पुलिस ने प्रकरण के सातवें आरोपी प्रकाश पिता शिवराम महाजन उम्र 60 वर्ष निवासी खकनार कलां को गिरफ्तार किया है आरोपी प्रकाश ने वर्ष 2014 में लेखा शाखा प्रभारी नारायण पाटिल के सहयोग से शासकीय राशि का गबन कर खकनार कलां में साई मंदिर के पास स्वयं के नाम पर 2 एकड़ जमीन खरीदी आरोपी द्वारा नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक और बैंक ऑफ इंडिया खकनार में खाता खुलवाकर नारायण पाटिल की मदद से तीन बैंक डीडी क्रमशः 9 लाख 9 लाख एवं 8.5 लाख इस तरह कुल 26 लाख 50 हज़ार रुपए की डीडी बनवाकर स्वयं के खाते में शासकीय राशि डलवाई गई जिससे उसने 2 एकड़ जमीन खरीदी पुलिस द्वारा नवंबर 2022 में प्रकरण दर्ज करने की भनक लगने पर आरोपी ने उक्त जमीन सनावद के गिरीश चोकड़े नामक बाबा को बेच दी बाबा का सनावद में स्वामी सुकृति शिक्षा एवं सामाजिक कल्याण समिति के नाम से ट्रस्ट है लेखा शाखा प्रभारी नारायण पाटिल द्वारा विभाग की 16 लाख रुपए की शासकीय राशि नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के खाते के माध्यम से बाबा गिरीश चोकड़े और उनके ट्रस्ट के खाते में ट्रांसफर की गई। पुलिस द्वारा आरोपी प्रकाश महाजन से 15 लाख रुपए नकदी जप्त की गई है साथ ही पुलिस द्वारा बाबा गिरीश चोकड़े को नोटिस जारी कर उक्त लेनदेन के दस्तावेज और जानकारी मांगी गई है प्रकरण की विवेचना में पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों और उनसे हुए लेनदेन की जानकारी जुटाई जा रही है जिनके माध्यम से आरोपियों द्वारा शासकीय राशि का गबन किया गया था प्रकरण की विवेचना अभी जारी है

Related posts

कलेक्टर श्री दुबे के निर्देश पर रविवार को भी खुले बैंक, लाड़ली बहनों के खाते आधा

Ravi Sahu

खरगोनएपीसी व बीआरसी के पदों के लिए जिला स्तरीय नियुक्ति समिति की बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

भोपाल एम्स को मिली नई सौगात सेंट्रल इंडिया में पहली बार एम्स ड्रोन से पहुंचाएगा दवाएं शुरुआत रायसेन जिले से

Ravi Sahu

भोपाल में कर्मचारियों ने मांगी 22 जनवरी की छुट्‌टी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Ravi Sahu

सीहोर पुलिस थाना अहमदपुर परिसर में आगामी निर्वाचन एवं त्योहारों की दृष्टिगत आयोजित की शांति समिति की बैठक

Ravi Sahu

मिहोना पुलिस की बड़ी कार्यवाही भारी मात्रा में अवैध विषपोटक सामग्री फटाखे कीमती 07 लाख रुपए जप्त

Ravi Sahu

Leave a Comment