Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सीहोर पुलिस थाना अहमदपुर परिसर में आगामी निर्वाचन एवं त्योहारों की दृष्टिगत आयोजित की शांति समिति की बैठक

 सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

गौरतलब है कि आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के अनुक्रम में संपूर्ण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता संपूर्ण प्रदेश में प्रभावशील है साथ ही होली, रंगपंचमी, गुड फ्राइडे, रमजान ईद एवं अन्य त्योहार होने हैं। दोनों ही परिपेक्ष में थाना अहमदपुर में निर्वाचन एवं आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी थाना प्रभारी गणों को निर्देश दिए गए थे । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदशन में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले द्वारा आज दिनक 20.03.2024 को थाना अहमदपुर परिसर में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक ,प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं विभिन्न समुदायों के लोगों को आमंत्रित कर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

 

थाना परिसर अहमदपुर में आयोजित शांति समिति की बैठक में नायब तहसीलदार अहमदपुर श्री एवं थाना प्रभारी अहमदपुर श्री अविनाश भोपले द्वारा होने वाले आगामी लोकसभा निर्वाचन एवं आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने हेतु लोगों से अपील की एवं आदर्श आचार संहिता पालन करने हेतु लोगों को समझाएं देते हुए अपने शस्त्र थाना अहमदपुर में जमा करने हेतु बताया गया साथ ही सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने वाले मैसेज को फॉरवर्ड करने के पहले यह सुनिश्चित कर ले कि वह मैसेज किसी समुदाय के भावनाओं को आहत करने वाला मैसेज तो नहीं है जिससे क्षेत्र की शांति व्यवथा भंग हो।सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने वाले प्रत्येक मैसेज को सोच समझ कर ही फॉरवर्ड करें एवं अपनी प्रतिक्रियाएं दे। आगामी होने वाले निर्वाचन में समस्त सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रशासन की पैनी नजर है।

 

आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण रूप से पूर्ण हो इस संबंध में उपस्थित नागरिकों एवं प्रतिष्ठित व्यवसाआई एवम विभिन्न समुदायों के प्रतिष्ठित लोगो द्वारा सुझाव दिए गए ।इसके संबंध में विस्तृत चर्चा कर शांतिपूर्ण रूप से त्योहार संपन्न होंगे इस संबंध में लोगों द्वारा आश्वासन पुलिस को दिया गया।

 

इस अवसर पर थाना प्रभारी अहमदपुर श्री अविनाश भोपले नायब तहसीलदार अहमदपुर श्रीश्री धनजी मालवीय , पत्रकार हेमन्त त्रिपाठी, पत्रकार वसीम उद्दीन , वारिष्टजन प्रेम सिह गुर्जर, लखपत गुर्जर , आशीष अहिरवार, बलबीर सिह, हाजी शफीक उद्दीन, मुस्ताक भाई, अफजल पठान, अनीश खा पठान, असलस खाँ , रफीक खाँ , रियासत खाँ , आराम गुर्जर , नफीस पठान, मोहम्मद रफीक, अनिल दागीं, अशोक मीणा, विक्रम सिह, नेम सिह, रामदयाल साहू, पर्वत सिह नर्वदा, प्रसाद साहू, संदीप केवट, महेन्द्र सिह गोर, धनपाल राजपूत, रामस्वरूप ठाकुर, चादंमिया किशोरीलाल, वीरेन्द्र सेन, मनीष साहूँ, राम प्रकाश शर्मा, प्रीतम गोर, मुरारीलाल, एवं सउनि नारायण सिह मीणा सउनि पर्वत सिह मीणा सउनि सुरेन्द्र सिह प्रआऱ 597 राजेश मालवीय थाने का समस्त बल उपस्थित रहा ।

Related posts

ज़िक्रे शहीदाने कर्बला मुसालमे का आयोजन…

Ravi Sahu

नवरात्रि के अंतिम दिवस पर निकाली मां की भव्य पद यात्रा ।

Ravi Sahu

शहर को मिली 10 नई कचरा गाडी, विधायक सुदेश राय जी नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Ravi Sahu

*नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न*

Ravi Sahu

ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का सर्वे तीन दिवस में कराएं कलेक्टर

asmitakushwaha

आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता /सहायका अपनी मांगों के संबंध में कलेक्टर महोदय को सौंपेंगी ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment