Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

खरगोन कलेक्टर ने व्हाट्सप्प पोस्ट पर लिया एक्शन, 20 किसानों को हुआ 24 लाख रुपये का फायदा

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

पोस्ट के आधार पर कलेक्टर श्री वर्मा ने संज्ञान लेकर आधे घंटे में किसानों की समस्या सुलझाई

खरगोन गत दिवस जिस समय कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा सड़क सुरक्षा समिति में दुर्घटनाओं को रोकने की योजना बना रहे थे। उसी समय उनके व्हाटसअप पर एक किसान द्वारा पोस्ट की गई। पोस्ट थी कपास की राशि देने में व्यापारी धोखेबाजी कर रहा है। कलेक्टर श्री वर्मा ने पोस्ट पर किसान से पूरी जानकारी लेकर तुरंत उसी बैठक में एसपी श्री धर्मवीर सिंह से चर्चा करते हुए बड़वाह एसडीएम श्री बीएस कलेश को अपने अंदाज में व्यापारी को बुलाकर रुपये वापस कराने की हिदायत दी। अन्यथा कार्यवाही करने की छूट देते हुए निर्देश दिए। एसडीएम श्री कलेश तुरंत काम में लग गए और तहसीलदार को व्यापारी के पास भेजकर बुलवाया गया। व्यापारी पहले तो ना नुकुर करने लगे लेकिन फिर एसडीएम ने कलेक्टर श्री वर्मा के निर्देश पर अमल करने की ठानी तो व्यापारी के हाथ पैर फूल गए और राशि देने की बात स्वीकार कर ली। सनावद में कोटलियाखेड़ी व आली बुजुर्ग के किसानों को चेक से किया भुगतान कोटलियाखेड़ी के किसान संजय यादव ने कलेक्टर श्री वर्मा के व्हाटसअप पर पोस्ट की और फिर पूरी जानकारी दी गई। एसडीएम जब एक्शन में आये तो दोनों गांवांे के 20 किसानों ने लिखित में आवेदन दे दिया। आवेदन में बताया गया कि धुलवाड़ा के कपास व गेंहू व्यापारी इस्माइल कालू, शाहिल इस्माइल और समीर इस्माइल को करीब एक माह पूर्व कपास और गेहूं की फसल अलग अलग समय पर बेंचा था। व्यापारी द्वारा आधा नकद दिया गया और आधे रुपये 7 दिनों में देने का इकरार किया था। लेकिन अब आनाकानी करने लगा। एसडीएम श्री कलेश ने बताया कि व्यापारी और किसानों को थाने बुलाकर पूरा मामला समझा गया। व्यापारी द्वारा स्वीकार किया गया। कलेक्टर श्री वर्मा की तत्परता से चेक से भुगतान कर दिया गया।

Related posts

पंचायत मंत्री सिसोदिया के प्रयास से बमौरी को एक और सिंचाई परियोजना की सौग़ात

Ravi Sahu

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा भारत रत्न स्व.श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिवस मनाया गया

Ravi Sahu

कांग्रेस पार्टी 15 अक्टूबर को 60 लोगों की पहली सूची की करेगी घोषणा।

Ravi Sahu

शांति समिति की बैठक में अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी हुए शामिल

Ravi Sahu

नहर में नहाने कूदा युवक ,भंवर में फसने से डुबा हुई मौत

Ravi Sahu

पत्रकारों के हित की लड़ई लड़ेंगे एवं मुख्यमंत्री के नाम दिया जाएगा ज्ञापन तिवारी 

Ravi Sahu

Leave a Comment