Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

तंबाकू निषेध दिवस हुये जन जागरूकता कार्यक्रम

शासकीय महाविद्यालय पथरिया में नवांकुर स्वयंसेवी संस्था धरातल जन कल्याण के सहयोग से तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संध्या पिंपलापुरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज नशे की लत युवाओं में बढ़ रही है, यह चिंता का विषय है, तंबाकू से बने गुटखा पान मसाला आदि से गंभीर कैंसर जैसी बीमारी होती है इसलिए हमें मिल कर इसको रोकना है

तो वहीं जन अभियान परिषद के परामर्शदाता एवम महाविद्यालय द्वारा आमंत्रित अतिथि श्री दिलीप कुमार पटेल ने कहा कि युवा पीढ़ी आज नशे की ओर जा रही है इसलिए इस प्रवृत्ति को मिलकर इसको रोकना है आज नशे से होने वाली बीमारियों कैंसर आदि से हजारों परिवारों ने अपने प्रिय जनों को असमय ही काल के गाल में समाते हुए देखा है। हजारों परिवार आर्थिक रूप से तबाह हो गए।खुले आम बिकता मौत का समान आम बात है, इसलिए हम सब तंबाकू दिवस पर जन जागरण अभियान चला कर सहयोग प्रदान करें

इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय पथरिया के विधार्थी ने विचार व्यक्त किए जिसमें देवश पटैल,मनीष विश्वकर्मा, कष्णा अठ्या,आदि ने नशा विषयों पर बात रखी जिन्हें धरातल जनकल्याण विकास समिति द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया
इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ हरिओम सोनी ने किया
इस अवसर शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती संध्या पिंमपलापुरे, श्री शेख ताज हसन , डॉ. राजेंद्र खरे, श्री प्रकाश प्रजापति ,डॉ रश्मि जैन, श्री सत्य नारायण लड़िया,डॉ हरिओम सोनी, नेहरू युवा केंद्र के बसंत पटेल, नीलेश विश्वकर्मा, दिलीप कुमार, एवं धरातल जनकल्याण विकास समिति के यंशवत जैन आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का आभार श्री शेख ताज हसन ने व्यक्त किया

Related posts

कटनी में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर जन अधिकार मंच ने मुख्यमंत्री के नाम पुनः सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

ईसागढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार प्रसार और जागरूक हेतु निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Ravi Sahu

युवा समाजसेवी ऊदल सिंह भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत 

Ravi Sahu

किस्को बीओआई की ओर से आयोजित मेगा ऋण वसूली शिविर में 21एनपीए खाताधारकों ने की राशि जमा

Ravi Sahu

नेता प्रतिपक्ष व विधायक उमंग सिंघार की निकली स्वागत रैली

Ravi Sahu

अधर्म बढ़ने पर भगवान लेते हैं अवतार- ब्रह्मचारी जी महाराज मांगरोल धाम।।

asmitakushwaha

Leave a Comment