Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की पहल पर अब 97 ग्रामों को मिलेगा पानी

पंचमनगर वृहद सिंचाई परियोजना में लम्बे समय से बना गतिरोध का हुआ समाधान योजना की जिले से हो रही मॉनीटरिंग

केन्द्रीय खाद्य प्रसंकरण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की पहल पर 31 ग्रामों को जल आपूर्ति में आने वाली बाधा अब समाप्त हो गई है। दमोह जिले के पंचमनगर बृहद सिचाई परियोजना के निर्माण के समय से ही 31 ग्रामों में जल आपूर्ति को लेकर कुछ व्यवधान उत्पन्न हो रहे थे। जैसे ही मामला संज्ञान में आया केंद्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान से भेंट कर उक्त परियोजना में आ रहे गतिरोध को समाप्त करने की बात रखी।

दमोह जिले की पंचमनगर बृहद सिचाई परियोजना के उक्त मामले में “प्रत्येक खेत, प्रत्येक घर में जल” आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही थी, इसे दूर करने केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने स्वयं प्रयास किये। साथ ही उन्होंने अपने अधीनस्थ अमले को मॉनीटरिंग भी करवा रहे हैं, जिसके कारण अब यह बाधा पूरी तरह समाप्त हो गई है। अब छूटे हुए 31 ग्रामों सहित 97 ग्रामों को आने वाले समय में पानी मिलने लगेगा।

जिले की बृहद पंचम नगर सिंचाई परियोजना के मामले में मायसेम सीमेंट दमोह के द्वारा अपने क्षेत्र में उक्त सिंचाई परियोजना की पाइपलाइन को लेकर लगातार आपत्ति दर्ज कराई जा रही थी, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल के हस्तक्षेप के पश्चात संबंधित विभाग के अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लिया।

अपर सचिव जल संसाधन विभाग द्वारा उच्च अधिकारियों को दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन में मुख्य अभियंता बोधी भोपाल द्वारा मायसेम डायमंड सीमेंट फैक्ट्ररी दमोह एवं कार्यकारी एंजेसी के साथ समस्या के समाधान हेतु बैठक लेकर जीएम-1 पाइप लाइन की पुनः समरेखित हाइड्रोलिक्स को अंतिम रूप दिया गया तथा मुख्य अभियंता बोधी भोपाल द्वारा परियोजना संचालक बीना पीएमयू, जल संसाधन विभाग सागर को आवश्यक कार्य कराने हेतु निर्देशित किया। परियोजना संचालक द्वारा कार्यकारी एंजेसी को शेष कार्य हेतु डायमंड मायसेम सीमेंट (प्रोपराइटर हायडलवर्ग) को अतिरिक्त एमएस पाइप की आपूर्ति हेतु कहा गया।

क्या है योजना, क्या हुआ परिवर्तन

दमोह जिले के पंचमनगर बृहद सिचाई परियोजना से बिना विद्युत उपयोग के माइक्रो सिचाई हेतु जल प्रदाय करने वाली मध्यप्रदेश की प्रथम अग्रणी पचंमनगर बृहद सिचाई परियोजना है। बेबस नदी पर सागर जिले की बंडा तहसील में पगरा ग्राम के समीप पगरा 94.04 मिलियन घन मीटर (मि.घ.मी.) तथा निवारी ग्राम के समीप पंचमनगर बैराज 4.047 (मि.घ.मी.) जीवित जल भंडारण क्षमता का निर्माण कार्य पूर्ण है। जल उपयोग दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से उसी संग्रहित जल को खुली नहर द्वारा 9900 हेक्टर के स्थान पर गोपालपुरा टनल द्वारा भूमिगत उच्चदाब (प्रेशराइज्ड) पाइप नेट्वर्क के माध्यम से सागर एवम दमोह जिले की बंडा, पथरिया एवं बटियागढ़ तहसील के 97 ग्रामों की 25,000 हेक्टर (लगभग 2.5 गुना) सैच्य क्षेत्र मे सूक्ष्म सिंचाई तकनीकि स्प्रिंक्लर प्रणाली द्वारा 1 हेक्टर तक पहुंचाया जाएगा।

Related posts

सरिया चोरी कर ले जा रहे चोरों को पुलिस ने पकड़ा

Ravi Sahu

कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही का कन्यादान महोत्सव 14 को

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ के शंकर सिंह सोलंकी किल्लौद ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त

Ravi Sahu

खरगोन कलेक्टर ने व्हाट्सप्प पोस्ट पर लिया एक्शन, 20 किसानों को हुआ 24 लाख रुपये का फायदा

Ravi Sahu

झिराघाटी में बनाये गये चेक पोस्ट पर, 16 लाख रुपये से अधिक की राशि जब्त एसएसटी एवं एफएसटी की टीमें कर रही हैं वाहनों की जांच

Ravi Sahu

आगामी 14 अक्टूबर से उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में शुरू हो रहा रामकथा का दिव्य आयोजन सुप्रसिद्ध व जाने-माने कथा वाचक श्री राजन जी महाराज के मुखारविंद से राम कथा की पूरे सप्ताह भर होगी अमृत वर्षा

Ravi Sahu

Leave a Comment