Sudarshan Today
suthaliya

* सुठालिया पुलिस एवं सुठालिया निवासी युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल*

सुठालिया तहसील ब्यूरो ओमप्रकाश कुशवाह

दिनांक 20.05.2023 फरियादी रमेश पिता लक्ष्मीनारायण सोनी उम्र 75 साल निवासी बीनागंज ने थाने पर सूचना दी कि मै पारसाना से सुठालिया बस से आ रहा था बस मे काफी भीड थी मै आगे की तरफ गैट के पास बैठा था वही मेरा बैग रखा था जिसमे करीब 01 किलो चांदी की पायेजेब एवं सिक्के थे जो मै बस स्टैण्ड उतरा तो नही मिला आसपास तलाश किया कही नही मिला फिर मै थाने पर सूचना देने आया । थाना प्रभारी सुठालिया उनि राकेश दामले ने तत्काल आरक्षक 687 सूरज एवं सैनिक 78 नीरज भार्गव को बैग की तलाश के लिये रवाना किया तभी गोलू पिता प्रेमनारायण भार्गव निवासी सुठालिया ने फोन करके बताया कि मुझे लालघाटी के पास एक अज्ञात बैग मिला है जिसमे ताला लगा है तस्दीक हेतु आरक्षक सूरज एवं सैनिक नीरज भार्गव मौके पर पहुंचे सूचनाकर्ता द्वारा बताये हुलिये का बैग मिला जिसे लेकर गोलू भार्गव के साथ थाने पर आये सूचनाकर्ता रमेश सोनी ने बैग मे लगे ताले को अपनी चाबी से खोलकर देखा तो सभी सामान सकुशल मिला जिसे देखकर वह भावुक हो गया और गोलू भार्गव व सुठालिया पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा करने लगा एवं बैग सुरक्षित पाकर काफी प्रशन्न हुआ युवक की ईमानदारी से एवं सुठालिया पुलिस की तत्परता से बुजुर्ग व्यक्ति को उसका बैग एवं सामान सुरक्षित सुपुर्द किया गया।
उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुठालिया उनि राकेश दामले व आरक्षक 687 सूरज चावरिया, सैनिक 78 नीरज भार्गव व गोलू भार्गव निवासी सुठालिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Related posts

सिओमो अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया सीसी रोङ का निरीक्षण

Ravi Sahu

व्यायाम शाला का हुआ भूमि पूजन

Ravi Sahu

रेत माफियाओ पर सुठालिया थाना प्रभारी ने की बड़ी कार्यवाही सुठालिया तहसील ब्यूरो ओमप्रकाश कुशवाह

Ravi Sahu

आज होगी पूर्व सीएम की सभा

Ravi Sahu

राज्य मंत्री श्री पवार का भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत

Ravi Sahu

नगर परिषद दैनिक वेतन भोगी मजदूर यूनियन का गठन किया

Ravi Sahu

Leave a Comment