Sudarshan Today
suthaliya

रेत माफियाओ पर सुठालिया थाना प्रभारी ने की बड़ी कार्यवाही सुठालिया तहसील ब्यूरो ओमप्रकाश कुशवाह

सुठालिया पुलिस टीम की प्रभावी कार्यवाही कर पार्वती नदी मे अबैध रेत उत्खनन पर राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे एक पोकलेन मशीन को किया गया जप्त उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़ श्री अवधेश कुमार गोस्वािमी (भा.पु.से) द्वारा अवैध रूप से रेत का उत्खनन करने व परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थानों को निर्देशित किया है पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद (रापुसे) व एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर (रापुसे) के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुठालिया व उनकी टीम को अवैध रूप से रेत का उत्खनन करते पाये जाने पर एक पोकलेन मशीन जप्त करने मे सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 08/02/2023 को थाना सुठालिया पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा ग्राम सैमलापार मे पार्वती नदी मे अबैध रेत उत्खनन पर संयुक्त कार्यवाही की गई थी एवं दिनांक 09/02/2023 को तहसीलदार सुठालिया का जप्तशुदा पोकलेन मशीन पर कार्यवाही करने के संबंध मे प्रतिवेदन प्राप्त हुआ जिसमे लेख किया गया कि दिनांक 08/02/2023 को रात करीब 9.30 बजे ग्राम सैमलापार मे पार्वती नदी से अबैध रेत का उत्खनन करने पर राजस्व एवं पुलिस बल के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई जिसमे पार्वती नदी से अबैध रेत उत्खनन करते हुये एक पोकलेन मशीन CAT320D3GC जिसका चैचिस न. CAT0320DCFLD01063 को मौके पर जप्त की गई तथा उक्त मशीन को थाना परिसर सुठालिया मे खडी कर दी गई ।अतःजप्त पोकलेन मशीन पर नियमानुसार कार्यवाही करे। बाद पोकलेन को थाने पर सुरक्षार्थ खडा किया व पोकलेन के अज्ञात चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 45/2023 धारा 379 भादवि, 4,21 खनन अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शहर, देहात ब्यावरा एवं सुठालिया व उनकी टीम की अहम भूमिका रही।

Related posts

यूजीसी नेट-जेआरएफ की परीक्षा में सचिन ने पाई लगातार तीसरे वर्ष सफलता। 

Ravi Sahu

शिव मंदिर परिसर मे हुआ दीप उत्सव आयोजन

Ravi Sahu

नगर मे धूमधाम से मनाया 75वा गणतंत्र

Ravi Sahu

गलत कीटनाशक से किसान की फसल हुई बर्बाद

Ravi Sahu

सिओमो अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया सीसी रोङ का निरीक्षण

Ravi Sahu

नगर मे निकली भव्य शोभा यात्रा छप्पन भोग के साथ भजन-कीर्तन आयोजन हुए

Ravi Sahu

Leave a Comment