Sudarshan Today
BADNAWAR

स्थापना दिवस एवं जयंती धूमधाम से मनाई

बदनावर। शनिचरी अमावस्या पर नागेश्वर धाम परिसर में स्थित शनि मंदिर का स्थापना दिवस एवं शनि जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है।
शनिदेव भक्त मंडल अध्यक्ष शेखर यादव एवं कार्यक्रम संयोजक अभिषेक सोनी ने बताया कि अलसुबह शनिदेव का अभिषेक कर आकर्षक श्रृंगार किया गया। छप्पन भोग प्रसादी चढ़ाई गई। बाद में 108 दीपक से आरती कर प्रसादी बांटी गई। भजनों से परिसर गूंजता रहा। दर्शन पूजन का सिलसिला देर शाम तक चलेगा।
मंदिर की स्थापना 2006 में शनि जयंती के दिन की गई थी। तब से प्रतिवर्ष शनि जयंती एवं स्थापना दिवस मनाया जाता है। मंदिर में मूर्ति गजकेसरी एवं चतुर्भुज रूप में स्थापित है। मंदिर पर आकर्षक विद्युत सजावट भी की गई है।
शनिदेव एवं नागेश्वर भक्त मंडल के रामचंद्र वर्मा, श्रीकृष्ण पाटीदार, दिनेश पाटीदार, अमर सिंह डावर, पूनमचंद राठौड़, कैलाश कारीगर, रामू राठौड़, मोहित शर्मा, प्रकाश कुमावत, पुजारी परिवार के मनोज गोस्वामी, हेमंत गोस्वामी, अंकुश गोस्वामी आदि कई सदस्यों ने सहयोग किया।

Related posts

खेरवास में बनेगा 33/11 केव्ही बिजली उपकेंद्र पूर्व कैबिनेट मंत्री दत्तीगांव के प्रयास से मिली बड़ी सौगात

Ravi Sahu

जिस पर द्वारकाधीश की कृपा हो उसे दुनिया के सहयोग की आवश्यकता नही होती: आचार्य अग्निहोत्री प्रथम दिवस की कथा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे 

Ravi Sahu

गौवंश को चारा खिलाया

Ravi Sahu

22 जनवरी को भारत के इतिहास में बहुत बड़ा गौरवशाली दिन होगा: पंडित शास्त्री

Ravi Sahu

ठोलाना के शाह मध्यप्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त कर बने पटवारी

Ravi Sahu

चेकिंग की चपेट में आए वाहन सवार

Ravi Sahu

Leave a Comment