Sudarshan Today
BODA

खबर का असर ० एस.डी.एम.ने बोड़ा में बने फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण व फिल्टर प्लांट को चालू करने के दिए सख्त निर्देश। रियान वाटर टेक कंपनी को 5 दिन में में शुद्ध पेयजल शुरू करने का दिया अल्टीमेटम।

(सुदर्शन टुडे ओमप्रकाश राठौर बोड़ा) बोड़ा:- सोमवार को दोपहर 1 बजे जल आवर्धन योजना अन्तर्गत बने बकानी रोड़ पर स्थित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण नरसिंहगढ़ एसडीएम अंशुमन राज ने किया। निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई गई। स्ट्रक्चर भी घटिया पाया गया। कांटेक्टर रियान वाटर टेक प्रायवेट लिमिटेड कंपनी को 5 दिन के अंदर बोड़ा नगर वासियों को जल प्रदान करने के निर्देश दिए।की 14 करोड़ से ज्यादा की योजना के बाद भी पानी नही मिल रहा लोगो को। स्थिति इतनी खराब है की नगर परिषद ने 14,19,93, 990रूपये लागत खर्च कर जल आवर्धन योजना योजना शुरू की थी। जिसमे सभी 15 वार्डो में पानी के लिए पाइप लाइन डालकर पानी हर घर शुद्ध जल पहुंचाना है। लेकिन यह काम अभी अधूरा है। 850 दिन बीते , लेकिन योजना शुरू नही वर्ष 2010 के नगर परिषद चुनाव में भी पानी की समस्या बनी हुई थी। चुनाव के बाद नगर परिषद ने 4 अगस्त 2017 को मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी से पानी की सप्लाई के लिए शुरु करवाया था। जिसमे कोठरी कला के कुवर चेन सागर बांध से नगर के 15 वार्डो में पानी की सप्लाई की जानी थी। इसके लिए बकानी,बोरखेड़ा रोड़ में फ़िल्टर प्लांट भी बनाया है। योजना 850 दिनों में पुरी करने का लक्ष्य था। लेकिन समय निकलने के बाद भी अब तक पानी की सप्लाई शुरू नही हुईं है । सप्लाई लाइन के लिए खोदी गई सड़को की भी मरम्मत भी रियान वाटर कम्पनी ने नही करवाई गई हे। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि करण जयसवाल, उपाध्यक्ष सतीश पाटीदार, पार्षद राजू भिलाला, पार्षद धन सिंह यादव, एसडीएम अंशुमन राज, नायाब तहसीलदार किरण धाकड़, विधुत मंडल बोड़ा जेई धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर,नगर परिषद बोड़ा मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामलाल कुशवाहा,ओमप्रकाश शर्मा, जल शाखा प्रभारी श्याम यादव, रियान वाटर टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बीएम श्रीजयसवाल, राजस्व निरीक्षक अंबाराम पुष्पद,ओमप्रकाश राठौर बोड़ा मीडिया प्रभारी,अधिकारी सहित कई लोग मौजूद थे।

Related posts

मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के तहत शासकीय उ.मा.वि.के विद्यार्थियो ने रैली निकालकर दिया मतदाता जागरूकता संदेश

Ravi Sahu

नगर परिषद बोड़ा में निकाय कर्मियो को सीएमओ ने मतदान करने की ईमानदारी पूर्वक मतदान करने की शपथ दिलाई

Ravi Sahu

छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक विकास को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है— रोहिला 

Ravi Sahu

6 नवंबर को बोड़ा में आयेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Ravi Sahu

धूमधाम से मनाई बोड़ा में होली,भगवान श्री नृसिंह,रघुनाथ, जी की निकली विमान यात्रा

Ravi Sahu

श्री शिव मंदिर बोड़ा में अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न हुआ

Ravi Sahu

Leave a Comment