Sudarshan Today
BARELI

सब्जी मंडी के व्यापारी अपने पुराने ढर्रे पर प्रशासन की कार्रवाई रही नाकाम

दैनिक सुदर्शन टुडे संवाददाता

फरीदपुर/ शिकायत का हवाला लेकर पहुंचे प्रशासन ने मुख्य बाजार के अलावा सब्जी मंडी को निशाने पर लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया लेकिन दो दिन बाद ही प्रशासन के अभियान की सब्जी कारोबारियों ने धज्जियां उड़ा दी और पुराने ढर्रे पर लौटे अब सड़क पर पूरा साम्राज्य सब्जी व्यापारियों का है जिससे लोगों का फिर से निकलना दूभर हो गया सूत्रों के मुताबिक दुकान मालिक सब्जी कारोबारियों से उगाई करके दुकानें लगाते हैं जिसका दंश नगर वासियों के अलावा देहात इलाके के लोगों को झेलना पड़ता है!
बता दे शासन की पहल पर होने वाले शनिवार को थाना दिवस के दौरान नगर के मुख्य बाजार और सब्जी मंडी में अतिक्रमण की शिकायत पर फरियादियों को सुन रहे अफसर उपजिलाधिकारी पारुल तरार, क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ,कोतवाल दयाशंकर, अधिशासी अधिकारी डॉ नितिन गंगवार, कस्बा इंचार्ज अखिल कुमार भारी फोर्स के साथ मुख्य बाजार में जा धमके और अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा उसके बाद साहूकारा से डॉक्टर महेश चौधरी पटी गली को जाने वाले मार्ग पर बैठे अतिक्रमण के दानब को देखा सरकारी मशीनरी के साथ भारी फोर्स देखकर सब्जी कारोबारी घरों में भागने लगे लेकिन फिर भी प्रशासन ने 2 दिन का समय दिया कि अपना तामझाम नियंत्रित कर ले अन्यथा कार्यवाही तय है मजे की बात है शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान और मंगलवार को सब्जी मंडी के कारोबारी अपने पुराने ढर्रे पर लौटे जहां से अब पट्टी गली को जाना मुश्किल है सूत्रों के मुताबिक तंग गलियों में सब्जी कारोबारी हावी यहीं से छात्राओं का गुजरना भी होता है जहां मनचले उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं क्योंकि भीड़भाड़ वाला इलाका मनचलों को रास आ रहा है जिसका पुलिस को जरा भी भनक नहीं छात्राएं इसी गली से होकर मोहल्ला कानूनगो यान की कोचिंग सेंटर में विद्या अध्ययन करने जाती हैं जिन्हें मनचले परेशान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते प्रशासन के अभियान को पलीता लगा कर सब्जी व्यापारी अपने पूरे कुनबे के साथ सब्जी मंडी की सड़क पर जमे हुए हैं जिन्हें प्रशासन का तनिक भी खौफ नहीं है राहगीरों के विरोध करने पर सब्जी व्यापारी झगड़े पर आमादा हो जाते हैं तो राहगीर अपनी इज्जत बचा कर चले जाते हैं जहां से अब लोगों का निकलना दूभर है!

Related posts

फरीदपुर में लाखों की चोरी, घर में घुसकर बाइक सोने चांदी के जेवर और नकदी उड़ाई

Ravi Sahu

दहेज की मांग को लेकर नवविवाहिता के हत्या के आरोपियों में से तीन को भेजा जेल *

Ravi Sahu

फरीदपुर में ट्रेन से कटकर छात्र की मौत ,घर में मचा कोहराम-मृतक का शव नवदिया अशोक के निकट रेलवे ट्रैक से बरामद – शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजा

Ravi Sahu

मंत्री ने विकासखंड मझगवां में मिनी ओलम्पिक-2023 का किया उद्घाटन – मा0 मंत्री जी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को किया रवाना

Ravi Sahu

फरीदपुर सिलाई फैक्ट्री में चल रहा है स्मैक का कारोबार पुलिस बेखबर

Ravi Sahu

रेलवे ट्रैक से बरामद सिर कटी लाश का मामला ?कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

Ravi Sahu

Leave a Comment