Sudarshan Today
BARELI

दहेज की मांग को लेकर नवविवाहिता के हत्या के आरोपियों में से तीन को भेजा जेल *

-मायके वालों की तहरीर पर हुआ था मुकदमा दर्ज
-पुलिस ने आनन-फानन में लिया था हिरासत में
-गुरुवार को भेजा गया जेल

दैनिक सुदर्शन टुडे ब्यूरो बरेली

फरीदपुर/ नगर के मोहल्ले में विगत दिवस नवविवाहिता की फांसी पर लटकने से मौत हो गई थी मायके वालों ने मौके पर पहुंचकर ससुराली 9 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया था जिनसे पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया!
बता दे जिला बरेली के किला छावनी निवासी वेद प्रकाश मिश्रा ने अपनी बेटी पूजा 26 वर्षीय की शादी 20 जून 2022 को नगर के मोहल्ला परा निकट मोनी महादेव मंदिर निवासी मुंनन पांडे उर्फ योगेश पांडे के बेटे रोहित पांडे से अपनी सामर्थ्य के अनुसार हिंदू रीति रिवाज के तहत शादी की थी जिसमें विवाहिता के पिता ने एक सोने की अंगूठी एक तोला, सोने की चैन 2 तोला, डबल बेड, एलईडी टीवी ,वाशिंग मशीन, गोदरेज अलमारी, ड्रेसिंग टेबल के अलावा तमाम जरूरी सामान के साथ ₹700000 नगद दिए थे कुछ समय तो मामला ठीक-ठाक रहा लेकिन उसके बाद ससुराली नवविवाहिता पर कम दहेज लाने की खातिर तरह-तरह से प्रताड़ना देकर दहेज का दबाव डालकर बुलेट मोटरसाइकिल ₹200000 की नगदी लाने का दबाव बनाने लगे इसी दौरान उसने मामले की जानकारी परिजनों को दी परिजनों ने अपने बेटे की शादी के बाद दहेज की मांग पूरी करने का आश्वासन दे डाला आरोप है फिर भी ससुराली नहीं पसीजे और प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी रखा अंत में उसे फांसी पर लटका कर मार डाला सूचना पर रोते बिलखते पहुंचे परिजनों ने 9 ससुरालियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम भेज दिया था जिसका विगत दिवस अंतिम संस्कार कर दिया गया इसी दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को आनन-फानन में हिरासत में ले लिया जिनमें अमित पांडे पुत्र मुनन पांडे, मुनन पांडे पुत्र स्वर्गीय शिव शंकर पांडे और रोहित पांडे उर्फ शैलेश पांडे उर्फ मुनन पांडे शामिल है जिन्हें पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया!
टीम में अखिल कुमार, कांस्टेबल इंतजार अहमद, राजीव कुमार प्रशांत मलिक शामिल थे!

Related posts

दिनदहाड़े व्यापारी की बाइक चुराकर भाग रहे चोर को पकड़ा, मुकदमा दर्ज

Ravi Sahu

सड़क दुर्घटना में हुई वृद्धा की मौत

Ravi Sahu

सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल बरेली ने टीम पहल को नजदीक से जाना

Ravi Sahu

फरीदपुर पुलिस ने स्मैक तस्कर पति पत्नी को दबोचा,भेजा जेल

Ravi Sahu

सब्जी मंडी के व्यापारी अपने पुराने ढर्रे पर प्रशासन की कार्रवाई रही नाकाम

Ravi Sahu

मनुष्य रूप में जन्म लिया है तो धर्म अनुसार सब कर्म भी करनी चाहिए बड़े सरकार जी महाराज

Ravi Sahu

Leave a Comment