Sudarshan Today
KANPUR

गांव में पेयजल संकट गहराया ग्रामीण लाइन लगाकर पानी भरने को मजबूर

कानपुर देहात सुदर्शन टुडे ब्यूरो शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात अमरौधा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिरधरपुर गाँव के मजरा सलेमपुर में 5 सरकारी हैंडपंप खराब होने से गाँव में पेय जल संकट गहरा गया है आलम यह है पानी भरने के लिए महिलाओं को दूसरे मोहल्ले में घंटे लाइन लगाकर पानी भरना पड रहा है l
गर्मी शुरू होते ही बीहड़ पटटी में पेयजल संकट गहराने लगा है। गिरधरपुर गाँव के मजरा सलेमपुर गाँव में 10 में से 6 हैंडपंप खराब पड़े हैं ऐसे में गाँव में पेयजल संकट गहरा गया है मोहल्ले के लोग दूसरे मोहल्ले में लगे हैंडपंप में कतारें लगा पानी भरने को मजबूर है ग्रामीणों ने बताया कि गाँव की 1 हजार की आबादी में ब्लॉक स्तर से 10 सरकारी हैंडपंप लगवाए गये हैं l दो बर्ष से 5 हैंडपंप खराब पडे हैं जिम्मेदारों की अनदेखी से खराब हैंडपंपो की मरम्मत नहीं कराई गई है ऐसे में खराब हैंडपंप शोपीस बने हैं l गाँव के राजेन्द्र तिवारी के घर के बाहर लगा हैंडपंप दो बर्ष पहले खराब हो गया था मरम्मत न होने से इस हैंडपंप का हत्था भी निकल गया। आसपास के लोग इसके पाइप से जानवर बांध रहे हैं।l वही बालकराम के दरवाजे लगा हैंडपंप तीन बर्षो से शोपीस बना खड़ा है ऐसे ही गौरीशंकर, रामलाल व अमर सिंह के दरवाजे लगे हैंडपंप काफी समय से खराब है l एक ही बस्ती के 5 हैंडपंप खराब होने से बस्ती में पेयजल संकट गहरा गया है l गाँव के विनोद कुमार, सुल्तान अहमद, लालू, गौरीशंकर, राधेश्याम, रूपरानी, मनीषा देवी, शाहीन, अहसाना, गीता देवी, सरोज, मुस्कान, विनीता, अमित ने बताया कि काफी समय से खराब पड़े हैंडपंप की मरम्मत नहीं होने से पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। ग्राम पंचायत अधिकारी दीपक यादव ने बताया कि खराब हैंडपंपो की मरम्मत कराई जायेगी l

Related posts

ताज गार्डन का अशोक सचान ने किया उद्घाटन

Ravi Sahu

बाजार से यूरिया खाद गायब होने से किसान परेशान साघन सहकारी सीमित मे खाद के लिए पहुंचे किसान

Ravi Sahu

भारतीय समानता पार्टीअंबरीश कांत द्विवेदी ने कहा।

Ravi Sahu

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की महारैली की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते नरेंद्र पाल सिंह मनु

Ravi Sahu

समस्त जनमानस में फैल रहा है आपसी विरोध।

Ravi Sahu

हवा प्रेशर टंकी फटने से दुकानदार की मौत

Ravi Sahu

Leave a Comment