Sudarshan Today
khargon

खरगोन जिले के भीकनगांव फीनकेयर फायनेंस बैंक मंे लूट का प्रयास करने वाले 4 लूटरे पुलिस की गिरफ्त में

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन । 10 फरवरी को बस स्टेंड भीकनगांव स्थित फिनकेयर स्माल फायनेंस बैंक मंे दो अज्ञात व्यक्ति जो काला बुर्का पहने होकर हाथ मे सफेद रंग का थैला लिये हुए थे। बैंक मंे घुसकर बैंक कर्मियांे को हथियार (पिस्टल) दिखाकर बैंक को लूटने का प्रयास किया गया। तभी एक बैंक कर्मचारी मोहित यादव ने बहादुरी का नमुना पेश करते हुए बैंक से पीछे तरफ नीचे कूद गया जिससे उसके पैरो मे चोंट आयी। ऐसा देखकर बैंक लुटने आये लुटेरों मे से एक लुटेरा घबराकर मौके से दोनों पिस्टल लेकर भाग गया। तभी मैनेजर गोलू बारे ने भी साहस दिखाते हुए उनके जो एक लुटेरा जो बुर्के मंे था उनके सेलो टेप से हाथ बांध रहा था तो उसे पकड लिया। पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुचकर बैंक कर्मियों द्वारा बुर्का पहने हुए पकडे गये व्यक्ति को थाने लाया गया। वहीं बैंक कर्मचारी गोलू बारे की रिपोर्ट पर थाना भीकनगांव पर अपराध क्र.69/2023 धारा 398 भा.दं.वि. का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।


पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम सुदीप पिता गिरधर गंगराडे जाति बनिया उम्र 30 साल निवासी भीकनगांव का रहना बताया। भागे हुए व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अखिलेश सिसोदिया होना बताया और अपने अन्य साथी हेमन्त राठौड के साथ मिलकर बैंक मे लूट की योजना बनायी थी। हेमन्त राठौड ने ही दोनों पिस्टल उपलब्ध कराते हुए सोनु चौहान के हाथांे अमनखेडी रोड पर मुझे पहुचाई थी। क्योंकि हेमन्त राठौड के फिनकेयर गोल्ड लोन बैंक में गोल्ड लोन के तहत तीन खाते संचालित थे और हर माह गोल्ड लोन की किस्त चुकाने तीन बार बैंक में जाता था। इसी दौरान उसने देख लिया था कि बैंक में सुरक्षा के कोई उपकरण नहीं है न ही ग्राहकों का ज्यादा आना जाता होता है तथा बैंक में सुबह से लेकर शाम तक मात्र तीन ही कर्मचारी काम करते है। आरोपियों द्वारा घटना के दिन शुक्रवार को निर्धारित किया गया और आरोपी सुदीप गंगराडे द्वारा अपने साथी अखिलेश सिसोदिया को साथ में लेकर घटना को अंजाम देने के लिये इंदौर से काले रंग का बुर्का व नीला कुर्ता व सफेद पयजामा खरीदा गया और सुदीप व अखिलेश एक लाल रंग की फेशन प्रो बिना नंबर की मोटर सायकल लेकर इंदौर से अमनखेडी रोड भीकनगांव पहंुचे। जहाँ पर सोनु चौहान ने उन्हेे पिस्टल व धारदार छुरे उपलब्ध कराये। उसके बाद दोनों बैंक मे पहुँचकर बैंक को लुटने का प्रयास किया। बैंक कर्मियो की सतर्कता से बुर्का पहने हुए सुदीप गंगराडे को अभिरक्षा में लेकर 10 फरवरी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड ली। साथ ही उसके कब्जे से धारदार छुरे जप्त भी किये गये। इसके बाद 11 फरवरी को आरोपी हेमन्त राठौड को गिरफ्तार करने पर पुलिस रिमांड लिया गया और उसके बताये अनुसार पिस्टल व धारदार छुरे पहुंचाने वाले आरोपी सोनु चौहान को भी 12 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। बैंक से जो आरोपी दोनों पिस्टल लेकर फरार हो गया था उसकी पहचान आरोपी अखिलेश पिता श्रीराम सिसोदिया निवासी भीकनगांव के रुप मे हुई थी। जिसे 13 फरवरी को गिरफ्तार कर कब्जे से लाल रंग की फेशन प्रो बिना नंबर की मोटर सायकल एवं दो हस्तनिर्मित अवैध पिस्टल जप्त की गयी है। प्रकरण में धारा 25(1-बी-बी), 27 आर्म्स एक्ट, धारा 419 प्रतिरुपण, धारा 120-बी षडयंत्र करना, धारा 34 भा.दं.वि. का इजाफा किया गया है। घटना के संबंध में आरोपियो से बारीकी से पुछताछ करने पर पाया कि कर्जे एवं ज्यादा पैसांे के लालच के कारण घटना कारित की गयी। मामला अभी विवेचना मे है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
इन्हें किया गिरफ्तार


पुलिस ने सुदीप पिता गिरधर गंगराडे जाति बनिया उम्र 30 साल निवासी गंगराडे आटा चक्की, खरगोन रोड भीकनगांव, अखिलेश पिता श्रीराम कुशवाह जाति काछी उम्र 30 साल निवासी वृंदावन कालोनी भीकनगांव, हेमन्त पिता रामचन्द्र राठौड जाति तेली उम्र 31 साल निवासी वार्ड क्र. 03 भीकनगांव और सोनू पिता बाबूलाल चौहान जाति हरिजन उम्र 28 साल निवासी फ्रीगंज मोहल्ला वार्ड क्र. 05 भीकनगांव को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से 3 धारधार छुरे, दो हस्तनिर्मित पिस्टल, 4 मोबाइल फोन और 1 दो पहिया वाहन जप्त किया है।
कार्यवाही में अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव श्री संजु चौहान के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भीकनगांव निरीक्षक सौरभ बाथम, उनि रामआसरे यादव, आर.463 राहुल दंडोतिया, आर.645 धर्मेन्द्र यादव, आर.566 आशीष, आर.864 कमलेश राठौर, आर.951 अनिल पटेल, आर.507 राकेश का विशेष योगदान रहा।

Related posts

नई शिक्षा नीति आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना में मील का पत्थर होगी साबित

Ravi Sahu

भाजपाअनुसूचित जनजाति संजय मोरे को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खरगोन का जिला,प्रभारी नियुक्त किया गया

asmitakushwaha

कलेक्टर ने ली चुनाव तैयारियों के लिए नोडल अधिकारियों की बैठक

Ravi Sahu

पैगम्बर ए इस्लाम – मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने पर नूपुर शर्मा पर एफ,आई,आर की मांग।

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरन्या ब्लॉक के ग्राम बागदरी के ग्रामीणों ने शराब बंद के लिए पुलिस थाना चैनपुर को सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

खरगोन जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी आवेदकों की समस्याएं

Ravi Sahu

Leave a Comment