Sudarshan Today
baitul

विधायक ब्रहम्मा भलावी के पत्र के बाद भी नही थम रहा अवैध रेत-कोयले का कारोबार

विधायक प्रतिनिधि पुत्र छोटू बंगाली पर मेहरबान है वन राजस्व ओर पुलिस

कलेक्टर को लिखे पत्र के माइनिंग ने दी दबिश, खाली हाथ लौटे

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

बैतूल ।अवैध खनन को लेकर हमेशा मुखर रहने वाले घोड़ा डोंगरी विधायक ब्रहम्मा भलावी ने दो फरवरी को जिला कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को रेत ओर कोल माफिया के खिलाफ पत्र लिखकर सख्त कार्यवाही की मांग की थी ।
विधायक ब्रहम्मा भलावी ने कलेक्टर से मिलकर उन्हें सौंपे पत्र में लिखा था कि मेरे विधान सभा क्षेत्र घोड़ा डोंगरी में रेत-कोयला प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है ।ठेकेदार द्वारा रेत ठेका लेने के लगभग दो माह बीतने पर भी वैध तरीके से रेत निकालने में कोई रुचि नही ली जार ही जिसकी वजह से वन ओर राजस्व से बड़े पैमाने पर रेत खनन किया जा रहा है जिससे शासन को प्रतिदिन राजस्व की हानि हो रही है । आपके प्रयास से शासकीय कार्य और खास तौर पर प्रधान मंत्री आवास के हितग्राहियो को ध्यान में रखते हुए कुछ छूट दी थी ।इस छूट का रेत माफिया ने गलत फायदा उठाया और वन ओर राजस्व क्षेत्र से बेख़ौफ़ होकर रेत खनन में जुटे हुए है ।एक तरफ अवैध रेत निकाले जाने से भृष्टाचार को बढ़ावा मिला है वही रेत के रेट आसमान छू रहे है ।आम आदमी मॅहगी रेत की वजह से निर्माण कार्य नही करा पा रहा है जिससे आपकी मंशा भी पूरी नही हो रही है ।पत्र के बाद खनिज अमला हरकत में आया जगह जगह भी दबिश दी लेकिन अभी तक हाथ कुछ नही आया ।
विधायक श्री भलावी ने पत्र में अवैध खनन के क्षेत्रों को भी चिन्हित किया है उनके मुताबिक
चोपना क्षेत्र में बादलपुर, डेरी आम ढाना, फुलबेरिया और शिवसागर ,डूलारा,शिवन पाट क्षेत्र से स्थानीय ओर बाहरी लोगों के साथ मिलकर तवा नदी से कोयला और रेत के अवैध उत्खनन में लगे हुए है ।गौर तलब है कि चोपना क्षेत्र में विधायक प्रतिनिधि के पुत्र छोटू बंगाली वन ओर राजस्व क्षेत्र से लगातार अवैध उत्खनन कर रहा है लेकिन छोटू का पुलिस,राजस्व,खनिज ओर वन विभाग में बड़ा तगड़ा नेटवर्क है जिसे तोड़ पाना सरकारी महकमो के बस की बात नही है।विधायक श्री भलावी का मानना है कि
इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए जिला स्तर पर वन, राजस्व ओर पुलिस की संयुक्त गठित कर ताबड़ तोड़ कार्यवाही करने की आवश्यकता है जिससे सरकार को होने वाली राजस्व हानि को भी रोका जा सकता है ।

इनका कहना है ।

विधायक के पत्र के बाद लगातार कार्यवाही की जारही है कल ही कोटमी में टीम गई थी लेकिन कुछ मिला नही रेत की गाड़ियों पर ज़रूर कार्यवाही जारी है ।
भगवंत नागवंशी
प्रभारी जिला खनिज अधिकारी बैतूल

Related posts

जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान🩸

Ravi Sahu

बैतूल में 5 फरवरी से विकास यात्रा: स्कूल शिक्षा मंत्री ने की समीक्षा, विभागीय जानकारी भी ली

Ravi Sahu

जोगली में नल जल की व्यवस्था खराब होने से नल जल का पानी भी रोड से बहता है

Ravi Sahu

साम,दाम,दंड,भेद के सभी सूत्र लगाकर अंगद के पांव की तरह वषों से जमे है अधिकारी,कर्मचारी

Ravi Sahu

एक मामला जो सामने आया है उसमें आरटीआई जानकारी ग्राम पंचायत टेमुरनी सचिव द्ववारा रौब दिखाकर रामदास पंडोले चले गए

Ravi Sahu

आठनेर नगरपरिषद अधिकारी का आभार :- भालेकर

rameshwarlakshne

Leave a Comment