Sudarshan Today
baitul

जोगली में नल जल की व्यवस्था खराब होने से नल जल का पानी भी रोड से बहता है

जिला ब्यूरो के प्रमुख रामेश्वर लक्षणे 

बैतूल जोगली आरोग्य केंद्र और आगनवाड़ी आवागमन में परेशानी होती हैं 2013 से पानी निकासी के लिए नाली निर्माण की मांग की जा रही हैं पर अभी तक नही बन पाई है हौसीलाल गंगारे ने बताया कि हमने पंचायत में कई बार आवेदन निवेदन कर दिया पंचायत ने अभी तक कोई सुधार नहीं कीया जोगली गोठान पर लगा हेडपंम से आदिवासी मोहल्ला में पानी पीता था आज उस हेडपम का पानी इतना खराब हो गया है की कोई पानी नहीं पी सकते लोगों के घर का गंदा पानी रोड पर बहता है और हेडपैम के पास जमा होकर रिसाव करता है जिससे पानी पीने योग्य नहीं रहता रूपेश दुर्वे कहते हैं कि गर्मी में इसी हेडपम के भरोसे रहता है हमारा मोहल्ला पंचायत को कई बार बताया है पर कोई सुधार नहीं हुआ

रामभरोस कारे टोली राम गंगारे का कहना है कि आसपास के लोगो ने अकीक्रमण भी सड़क को टिक कर दिया है जिससे सड़क के किनारे का नाला भी नहीं बन पाता टेक्टरो भी आने में परेशानी ले जाते हैं जिससे आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा है। कहना है प्रशासन ने गांव की समस्या को देखते हुए हटाए जाने की प्रक्रिया को हटा दिया जाना चाहिए, ब्रजलाल वनखेड़े का कहना है कि गुस्सा पानी निकालने के लिए है गांव में नाली बननी चाहिए पानी से डाली पाइप लाइन कई जगह से लीकेज है पूरे गांव में कीचड़ होता है

Related posts

धोखाधड़ी कर जमीन का किया नामांतरण घोड़ाडोंगरी तहसील के गांधीग्राम क्षेत्र का मामला, आवेदक ने एसपी से की शिकायत

Ravi Sahu

सिद्धेश्वर धाम प्राचीनशिव मंदिर और गुपतवाड़ा में रही भक्तों की भारी भीड़

rameshwarlakshne

महिला को खरीदने एवं बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ : जिला बैतूल 

Ravi Sahu

बैतूल गंज क्षेत्र में बेहरहमी से युवक का सर कुचलकर हत्या लाश मिलने से छेत्र में सनसनी

Ravi Sahu

उपयंत्री विजय सचिन पर नर्मदापुरम आयुक्त की शिकायत पत्र कहां गुम हो गया ।

Ravi Sahu

मनरेगा अंतर्गत अर्धन डेम निर्माण कार्य में चलाई जा रही जेसीबी मशीन / सीईओ साहेब क्यों गरीबों का हक मार रहे है

Ravi Sahu

Leave a Comment