Sudarshan Today
shadol

सड़क दुघर्टना में घायलों का हाल जानने कलेक्‍टर पहुंची मेडिकल कॉलेज घायलों के समुचित उपचार हेतु दिये निर्देश,परिजनों को बंधाया ढांढस

सुदर्शन टुडे शहडोल

शहडोल 10 फरवरी की दोपहर में ब्‍यौहारी से शहडोल आ रही है दादू एंड सेंस की बस क्रमाक एमपी 19 पी 415 बस टेटका मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्‍त हो गई जिसमें सवार लगभग 31 लोगों को चोटें आई है। जिनमें सुमन गुप्‍ता, प्रेमलाल गुप्‍ता उम्र 54 वर्ष सहित अन्‍य यात्री सवार थें,जिसकी सूचना मिलते ही कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य जिले के जयसिंहनगर स्थित टेटका मोड में बस दुर्घटना हो गई है और उसमें कई लोग घायल हुये है। उन्‍होंने तत्‍काल जयसिंहनगर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व दिलीप पाण्‍डेय से सम्‍पर्क कर घायलों को तत्‍काल चिकित्‍सा सुविधा उपलब्‍ध कराने , एम्‍बुलेंस की व्यवस्था के निर्देश देकर घायलों का हाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुंची । जैसे ही घायलों को मेडिकल कॉलेज में एम्‍बुलेंस लाया गया। कलेक्‍टर ने उनके तुरंत उपचार की व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित कर रखी थी। और उनका शीघ्र उपचार प्रारंभ हो गया । कलेक्‍टर श्रीमती वंदना वैद्य ने मेडिकल कॉलेज में उपस्थित घायलों के परिजनो से चर्चा करते हुए उन्‍हें ढांढस बधाया और उपस्थित चिकित्‍सकों को घायलों की बेहतर चिकित्‍सकीय सुविधा उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि कुछ घायलों को जिला चिकित्‍सालय में भेजा जाए जो अति गंभीर नही हो। कलेक्‍टर ने कहा कि घायलों के ईलाज में किसी भी प्रकार की कोताही या उदासीनता न बरती जाए तथा उपचार हेतु अस्‍पताल से ही घायलों को सभी आवश्‍यक दवाईया उपलब्‍ध कराई जाए।

ज्ञातव्‍य हो कि सड़क दुघर्टना में घायलों का हाल जानने कलेक्‍टर पहुंची मेडिकल कॉलेज घायलों के समुचित उपचार हेतु दिये निर्देश,परिजनों को बंधाया ढांढस
सुदर्शन टुडे शहडोल
शहडोल 10 फरवरी की दोपहर में ब्‍यौहारी से शहडोल आ रही है दादू एंड सेंस की बस क्रमाक एमपी 19 पी 415 बस टेटका मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्‍त हो गई जिसमें सवार लगभग 31 लोगों को चोटें आई है। जिनमें सुमन गुप्‍ता, प्रेमलाल गुप्‍ता उम्र 54 वर्ष सहित अन्‍य यात्री सवार थें,जिसकी सूचना मिलते ही कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य जिले के जयसिंहनगर स्थित टेटका मोड में बस दुर्घटना हो गई है और उसमें कई लोग घायल हुये है। उन्‍होंने तत्‍काल जयसिंहनगर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व दिलीप पाण्‍डेय से सम्‍पर्क कर घायलों को तत्‍काल चिकित्‍सा सुविधा उपलब्‍ध कराने , एम्‍बुलेंस की व्यवस्था के निर्देश देकर घायलों का हाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुंची । जैसे ही घायलों को मेडिकल कॉलेज में एम्‍बुलेंस लाया गया। कलेक्‍टर ने उनके तुरंत उपचार की व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित कर रखी थी। और उनका शीघ्र उपचार प्रारंभ हो गया । कलेक्‍टर श्रीमती वंदना वैद्य ने मेडिकल कॉलेज में उपस्थित घायलों के परिजनो से चर्चा करते हुए उन्‍हें ढांढस बधाया और उपस्थित चिकित्‍सकों को घायलों की बेहतर चिकित्‍सकीय सुविधा उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि कुछ घायलों को जिला चिकित्‍सालय में भेजा जाए जो अति गंभीर नही हो। कलेक्‍टर ने कहा कि घायलों के ईलाज में किसी भी प्रकार की कोताही या उदासीनता न बरती जाए तथा उपचार हेतु अस्‍पताल से ही घायलों को सभी आवश्‍यक दवाईयां उपलब्‍ध कराई जाए।

Related posts

जंगल के अन्दर से रेत का अवैध उत्खनन निरंतर जारी फॉरेस्ट विभाग के बीट गार्ड के सहयोग से नदी के अंदर से रेत का अवैध खनन जारी

Ravi Sahu

रक्‍त बहाने से बेहतर है,रक्‍तदान कर लोंगो का जीवन बचाना- संभागायुक्त

Ravi Sahu

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ग्राम पकरिया में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Ravi Sahu

रेल्वे स्टेशन पहुंच मार्ग अब हुआ आसान आरपीएफ पुलिस निरंतर कर रही देखरेख बुढ़ार। नगर में लागातार आरपीएफ पुलिस ने निरंतर कार्रवाई करते हुए

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत करकी के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी

Ravi Sahu

कमिश्‍नर कार्यालय आयोजित जनसुनवाई अनेक मामलों में फरियादियों न्याय की लगाई गुहार

Ravi Sahu

Leave a Comment