Sudarshan Today
KANPUR

श्रद्धांजलि सभा में याद किए गए केंद्रीय मंत्री शरद यादव जी नरेंद्र पाल मनु वोले हमारी यादों में हमेशा रहेंगे यादव जी

सुदर्शन टुडे ब्यूरो शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात पुखरायां जनता दल यू के पूर्व अध्यक्ष भारतीय राजनीति के मजबूत स्तंभ देश के प्रसिद्ध समाजवादी विचारक सामाजिक न्याय के पुरोधा के पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शरद यादव जी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में किया गया स्वर्गीय शरद यादव जी का भोगनीपुर विधानसभा एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय योगेंद्र पाल सिंह से बेहद लगाव था 2 दिसंबर से 5 दिसंबर 1981 में युवा लोकदल का पूरे देश का सम्मेलन ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज पुखरायां में हुआ था जिसके संयोजक युवा लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यक्रम के संयोजक माननीय शरद यादव जी रहे उनके साथ में चौधरी चरण सिंह मधु लिमए करपुरी ठाकुर जॉर्ज फर्नांडिस राम नरेश यादव मुलायम सिंह यादव मधु दंडवते सहित देशभर के समाजवादी नेता इकट्ठा हुए थे युवा लोकदल सम्मेलन के आयोजक पूर्व विधायक स्वर्गीय योगेंद्र पाल सिंह थे 1990 में बैल बाजार पुखराया मैदान में श्री शरद यादव जी के नेतृत्व में मंडल रथ आया था और विशाल जनसभा भी आई हुई थी जिसमें मुख्य रुप से बीपी सिंह रामविलास पासवान लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार शामिल रहे 1997 में पूर्व विधायक स्वर्गीय योगेंद्र पाल सिंह जी की पुत्री की शादी में आए थे और पूरे दिन शादी के कार्यक्रम में रहे पूर्व विधायक स्वर्गीय बाबूजी से उनके अति निकट के संबंध थे श्रद्धांजलि सभा में नरेंद्र पाल सिंह मनु पूर्व प्रत्याशी विधानसभा भोगनीपुर बलराम सिंह पूर्व प्रधानाचार्य जगराम सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख नसीम रजा पूर्व सदस्य जिला पंचायत बुध सिंह पूर्व प्रधान करुणा शंकर दिवाकर निवर्तमान जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी रामबाबू कठेरिया पूर्व ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव एडवोकेट भीम किशोर संखवार पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनरेश निषाद पूर्व प्रधान राम सनेही कटिहार पूर्व प्रधान जय वीर सिंह सुरेंद्र सिंह पूर्व प्रधानाध्यापक योगेंद्र सिंह राठौर मजार खान सलीम खान इमरान अली काजिम अली लाखन सिंह पूर्व प्रवक्ता

Related posts

ब्राह्मणों पर अत्याचार कैसे रोकेगा कानून

Ravi Sahu

कानपुर देहात सटटी थाना के सटटी गांव में एक महिला ने ग्रह कलेश से तंग आकर मंगलवार को जहरीला पदार्थ खा लिया।

Ravi Sahu

चमत्कारी है बालाजी का यह मंदिर दर्शनों के लिए उमड़ता हैभक्तों का सैलाब

Ravi Sahu

रेल की पटरी पर सिर रखकर युवक लेटा ट्रेन से कटकर हुई मौत

Ravi Sahu

राजपुर रसधान पीएचसी में आयोजित जन आरोग्य मेले का आयोजन

Ravi Sahu

बाजार से यूरिया खाद गायब होने से किसान परेशान साघन सहकारी सीमित मे खाद के लिए पहुंचे किसान

Ravi Sahu

Leave a Comment