Sudarshan Today
KANPUR

राजपुर रसधान पीएचसी में आयोजित जन आरोग्य मेले का आयोजन

जिला संवाददाता शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात राजपुर व रसधान पीएचसी में आयोजित जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। दोनों पीएचसी में 62 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया l इनमें से 23 मरीज बुखार पीड़ित रहे । मरीजों के खून की जांच की गई l डाक्टरों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दवाइयाँ दी। राजपुर पीएचसी में आरोग्य मेले में राजपुर कस्बे के हरिश्चन्द्र ने जोडों में दर्द और खाँसी की समस्या बताई। इसके अलावा खासबरा के अब्दुल कादिर राजपुर के महेन्द्र के अलावा जल्लापुर की नसीमा बेगम, हलीमा, आफरीन ने एक सप्ताह से बुखार की समस्या बताई । डाक्टरों ने मरीजों की मलेरिया जांच कराई गई रिपोर्ट निगेटिव आने पर दवाइयाँ दी गई। डाक्टर अमित निरंजन ने बताया कि बारिश के बाद धूप के चलते मौमसी बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या बढी है। मेले में 6 मरीजों की मलेरिया जांच की गई सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। इधर रसधान पीएचसी में आयोजित आरोग्य मेले में 33 मरीज इलाज कराने पहुंचे यहाँ बुखार के 17 सर्वाधिक मरीज पहुंचे। डाक्टर अवधेश बुधौलिया ने मरीजों का इलाज किया। पीएचसी में किट न होने से बुखार पीड़ित मरीजों की मलेरिया जांच नहीं हो सकी। फार्मासिस्ट अरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मलेरिया किट का स्टाक खत्म हो गया था। सोमवार को किट आने की संभावना है। आरोग्य मेले में डाक्टर केके भार्गव, फार्मासिस्ट भोलेन्द्र सिंह, एलटी अजीत सिंह, डाॅ अवधेश बुधौलिया, फार्मासिस्ट, अरुण कुमार, वार्डव्वाय इंद्रबहादुर, एलटी नीलेश कुमार, एएनएम कमलेश पाल, आयुष्मान मित्र अवनीश तिवारी मौजूद रहे।

Related posts

नशा मुक्त समाज अभियान द्वारा आयोजित

Ravi Sahu

पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति ने बालाजी सरकार मंदिर परिसर पहुंचकर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

Ravi Sahu

भारतीय समानता पार्टी ने किया भरतखण्ड बनाने का शंखनाद

Ravi Sahu

बाजार से यूरिया खाद गायब होने से किसान परेशान साघन सहकारी सीमित मे खाद के लिए पहुंचे किसान

Ravi Sahu

कानपुर देहात:नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे_लंबे समय से चल रहा था फरार

Ravi Sahu

कथरी मेले में घूमने आई बच्ची मां-बाप से बिछड़ी पुलिस ने चंद घंटे में बरामद कर परिजनों को सौंपा

Ravi Sahu

Leave a Comment