Sudarshan Today
aastha

पाॅच साल पुराने 2000-रू के ईनामी बदमाश शहजाद को आष्टा पुलिस ने धरदबोचा

पंकज जैन आष्टा

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के द्वारा इस आशय के निर्देश इकाई के समस्त थाना प्रभारियों को दिये गए है अधिक अवधि के लंबित अपराधों मे लगातार जाॅच कार्यवाही जारी रखते हुए ऐसे अपराधेां का त्वरित गति से निराकरण किया जावे। इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री मोहन सारवान के निर्देशन मे थाना आष्टा पुलिस के द्वारा वर्ष 2017 मे पंजीबद्ध चोरी के अपराध क्रमांक 2017 के फरार आरोपी शहजाद पिता सलीम खाॅ तत्कालीन निवासी काजीपुरा आष्टा को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की है। उक्त आरोपी की गिरफतार पर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के द्वारा दो वर्ष पूर्व 2000/रू के ईनाम की उद्घोषणा भी की गई थी । उक्त आरोपी को आज गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । उक्त आरोपी की गिरफतारी पर पाॅच वर्ष से अधिक अवधि के धारा 173(8 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत लंबित अपराध का निराकरण होगा।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि उक्त आरोपी शहजाद के द्वारा अपने अन्य साथियों अकरम खाॅन निवासी खडीहाट, सलमान खाॅन एवं शोएब उर्फ भूरा दोनो निवासी आष्टा के साथ मिलकर सीतलामाता मंदिर के पास चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमे 03 आरोपियों को तत्समय विवेचना के दैारान गिरफतार किया गया था। तथा उक्त आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, जिसे आष्टा पुलिस के द्वारा आज दिनांक 10-1-23 को गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहॅा से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
उक्त आरोपी की गिरफतारी मे निरीक्षक थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह राठौर थाना प्रभारी आष्टा, उप निरीक्षक सी0एल0 रैकवार, आरक्षक 827 महेश राजपूत की सराहनीय भूमिका रही जिन्हे वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा

Related posts

आपरेशन मुस्कान के तहत आष्टा पुलिस द्वारा अपहर्ता को दस्‍तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द

Ravi Sahu

वर्षा पूर्व सीएमओ ने ली सफाई अमले की आवश्यक बैठक

Ravi Sahu

पुलिस मुख्यालय के ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना आष्टा पुलिस द्वारा नाबालिग अपहर्ता का पता लगाकर आरोपी को किया गिरफतार

Ravi Sahu

मादक पदार्थ की धरपकड़ मैं श्यामपुर पुलिस को मिली सफलता

Ravi Sahu

सरस्वती शिशु मंदिर प्रकटोत्सव में हुए शामिल जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर

Ravi Sahu

देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा के छात्रों ने ‘विश्व साक्षरता दिवस’ पर दिलाई शपथ

Ravi Sahu

Leave a Comment