Sudarshan Today
pathriya

ग्राम पंचायत पूरा पारा में अटल भूजल योजना के अंतर्गत सातवा हुआ प्रशिक्षण सम्पन्न

पथरिया

ग्राम पंचायत पूरा पारा में अटल भूजल योजना के अंतर्गत सातवा प्रशिक्षण का आयोजन वल्मी संस्थान द्वारा किया गया जिसमें उपस्थित ट्रेनर द्वारा बताया गया कि भूजल स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है जिसको अब ऊंचा उठाना है तथा भू-जल बढ़ाना ताकि आगे चलकर पानी की समस्या ना बने हम देख रहे हैं कि दिन प्रतिदिन पानी की समस्या होती जा रही है जिसमें हमें स्टॉप डेम चेक डैम खेत तालाब मेड बंधान जैसे स्ट्रक्चर बनाकर पानी का संरक्षण करना है फसल विविधीकरण हेतु हमें उन फसलों का चयन करना है जिसमें कम पानी की खपत हूं कम पानी वाली फसलों का चयन करना है फसलों में रेन गन स्प्रिंकलर जैसी विधियों का उपयोग कर पानी की बचत की जा सकती है जिसमें निम्नलिखित लोगों की उपस्थिति सरपंच श्री दयाराम पटेल सचिव कुमारी इलू रोजगार सहायक सचिव श्वेता जैन अटल भूजल के वालंटियर वीरेंद्र काछी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता पटेल सहायिका मुन्नी बाई रैकवार गंगोत्री विश्वकर्मा और जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य हरि पटेल पूरन सेन चंद्रभान पटेल काशीराम विश्वकर्मा त्रिलोक पटेल और सभी ग्राम वासियों की उपस्थित रहे

Related posts

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांका कला में किया गया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

गौरव पटेल के नेतृत्व में जनसंवेदना एवं परिवर्तन यात्रा आज से प्रारम्भ

Ravi Sahu

सतपारा में संभाग स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ दमोह,पन्ना,छतरपुर,सागर समेत अन्य जिलें की टीमें हिस्सा लेने आ रही

Ravi Sahu

चलो बूथ की ओर बूथ विस्तार अभियान 2.0 के तहत ग्राम केंद्र सूखा की समीक्षा बैठक संपन्न

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय पथरिया की जनभागीदारी की समिति घोषित हुई

Ravi Sahu

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहुंचे पथरिया बूथ एवं सेक्टर प्रभारियों की ली बैठक

Ravi Sahu

Leave a Comment