Sudarshan Today
bhainsdehi

भैंसदेही शाखा प्रबंधक जे एन बोरवन हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने दी जोरदार विदाई

संवाददाता मनीष राठौर

भैंसदेही के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा भैंसदेही के प्रबंधक जे एन बोरवन के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को शाखा परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक के कर्मचारियों ने कहा कि अपनी कुशल व्यवहार से जे एन बोरवन सर ने कभी भी ग्राहकों को निराश नहीं होने दिया। श्री बोरवन हमेशा अपनी जिम्मेदारी व क‌र्त्तव्य के प्रति सजग रहते थे। उनके कुशल प्रबंध क्षमता की ही देन है कि विपरीत परिस्थितियों में भी बैंक आगे ही बढ़ता रहा। आम ग्राहकों के साथ-साथ उन्होंने किसानों को जिस तरह से बेहतर सेवा प्रदान की उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। वहीं जे एन बोरवन ने भी सभी के सहयोग प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी संस्थान को अलविदा कहना दुखदायी होता है। लेकिन जब कोई भी सेवा में आता है तो उसे एक दिन जाना भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि 42 साल पहले मैं खोमई साखा में पदश्त हुवा और आज भैंसदेही से मैं रिटायरमेंट हो रहा हु। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं सेवानिवृत्त भी भैंसदेही शाखा से हो रहा हूं। कार्यक्रम के अंत में बैंक कर्मियों तथा सम्मानित ग्राहकों ने सेवनिर्वरत प्रबंधक जे एन बोरवन सर को उपहार भेंट करते हुए विदा किया गया एवं वाहन रैली के माध्यम से भैंसदेही नगर में रैली के रूप में निकले एक विशाल रैली के रूप में उन्हें विदाई दी गई जिसमें सभी बैंक के कर्मियों ने उन्हें नाच गाकर उनका उत्साह बढ़ाया गया और उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी गई

Related posts

20 फीट की बनाई स्वामी विवेकानंद जी की रंगोली

Ravi Sahu

महेंद्र सिंह को जिताने महिला मोर्चा सक्रिय गांव गांव घूमकर महिलाओं से मांगे वोट

manishtathore

तीन परिवारों को प्रदान की सहायता राशि

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस

Ravi Sahu

एपीसी अशोक इवने ने किया शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण, जन शिक्षा केंद्र धाबा में की समीक्षा। 

Ravi Sahu

पैसा एक्ट एवं डिलिस्टिंग को लेकर सांसद ने किया जनजागरण

Ravi Sahu

Leave a Comment