Sudarshan Today
khargon

2 लाख से अधिक ड्रेस स्व सहायता समूह बनाएगी

 

5-5 बिजनेस मॉडल तैयार होंगे
खरगोन /जिले की स्व सहायता समूहों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए आजीविका मिशन प्रत्येक जनपद से 5-5 बिजनेस मॉडल तैयार किये जायेंगे। इसके लिए सोमवार को कलेक्टर सभागृह में आयोजित हुई आजीविका समूह की जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने स्पष्ठ निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कुमार ने मोटे अनाज वाली फसलों के आटा निर्माण कर विक्रय, बकरी पालन तथा अलग अलग प्रोजेक्ट से जोड़ने के संबंध उपाय भी सुझाये। बैठक में कलेक्टर श्री कुमार ने आगामी सत्र में छात्रों को प्रदान की जाने वाली गणवेश निर्माण के लिए समीक्षा भी की। इसके लिए गुणवत्ता पूर्ण कार्य के लिए अलग अलग तरह से निर्देशित भी किये। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, डीपीसी श्री शैलेन्द्र कानुड़े, एनआरएलएम की पीओ श्रीमती सीमा निंगवाल और ब्लॉक स्तर के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

कपड़े के चुनाव के लिए मेला आयोजित होगा

छात्रों की कुल 2 लाख 53 हजार गणवेश का निर्माण करना है। इस कार्य को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कराने के लिए सभी स्व सहायता समूहों को कपड़े के चुनाव के लिए अलग अलग व्यापारियों के साथ मेला आयोजित कराया जाएगा। जिसमें स्व सहायता समूह कपड़ा खरीदने के बाद बिलिंग आदि निर्धारित समय में करेंगे। इसके अलावा स्व सहायता समूह और स्कूल की मैपिंग भी की जाएगी। जिससे यह निर्धारित होगा कि किस स्कूल के छात्रों का कौन से स्व सहायता समूह द्वारा किया जाएगा। छात्रों की फिटिंग के लिए स्कूलों में ही होगी नापबैठक में निर्देश दिए कि छात्रां को गणवेश गुणवत्तापूर्ण होने के साथ साथ उसकी फिटिंग ठीक हो। इसके लिए सभी स्कूलों में ही नाप ली जाएगी। इसके लिए स्कूलों में कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। इसके बाद सिलाई केंद्रों पर गणवेश तैयार की जाएगी। 2 लाख 53 हजार गणवेश, 90 सिलाई केंद्रों पर 352 समूहों की 1564 महिलाएं बनाएगी। हालांकि कलेक्टर श्री कुमार और महिला स्व सहायता समूहों को जोंडने के निर्देश दिये हैं।

Related posts

खरगोन जिले के माहेश्वर आज केन्द्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास मंत्री जिले के प्रवास पर

asmitakushwaha

मुख्यमंत्री जी लाड़ली बहनों को 3000, बेरोजगारों को नोकिया, दिव्यांगो, वृद्धो की पेंशन बढ़ाने, कर्ज़ माफी, महंगाई कम करने का फैसला लेते तो जनहित में होता – रियाज शेख

Ravi Sahu

खरगोन कलेक्टर ने आपराधिक प्रवृत्ति के 03 व्यक्तियों को किया जिला बदर

Ravi Sahu

विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कंपनियों में युवाओं को मिलेगा रोज

Ravi Sahu

खरगोन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर 2 हजार किग्रा महूआ लहान किया नष्ट8 प्रकरण दर्ज कर 6 को किया गिरफ्तार

asmitakushwaha

जीडीसी में बेकरी एवं कन्फेक्शनरी में छात्राओं ने बेकरी उत्पादन के सिखे हुनर

Ravi Sahu

Leave a Comment