Sudarshan Today
SILWANI

राम नाम जपने से ही मनुष्य भव सागर से पार हो सकता है:- जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेश चार्य।

 

श्रीराम चरित मानस सम्मेलन में शामिल होने पहुचें सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत।

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

सिलवानी। बीकलपुर गांव में आयोजित किए जा रहे श्रीराम चरित मानस सम्मेलन में पहुंच कर क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने कथा वाचक जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेश चार्य के दर्शन किए व फूल मालाओं से स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कथा वाचक ने कहा कि राम नाम जपने से मनुष्य भव सागर से पार हो सकता है। वर्तमान में मानव विभिन्न प्रकार से लोगों के साथ छल.कपट कर रहा है। एक दूसरे की बुराई करने और सुनने में बहुत आनंदित महसूस करता है। मगर वो यह नहीं जानता कि उस पर प्रति क्षण प्रभु की द्रष्टि बनी हुई हैं । सम्मेलन को वेदाचार्य पंडित राम कृपालु शर्मा , डॉ ब्रजेश दीक्षित मानस मृगेंद्र जबलपुर आदि ने कथा का वाचन किया । उन्होने बताया कि मनुष्य को सदा सतमार्ग पर चलना चाहिए। अच्छे कर्म करना चाहिये। सदा दूसरों की मदद करें। अगर हम अच्छे कर्म करेंगे तो हमको स्वर्ग मिलेगा । नही तो नरक गामी बनना पड़ सकता है।

Related posts

एसडीएम सिलवानी के नाम तहसीलदार रामजीलाल वर्मा को यूरिया वितरण में किसानो को पर्याप्त मात्रा मेें न मिलने एवं अनिमितायें होने के सबंध में ज्ञापन सौंपा ।

Ravi Sahu

विकास यात्रा के दूसरे दिन सिलवानी विधायक रामपाल सिंह ने 90 लाख रू से अधिक राशि के कार्यो का किया भूमिपूजन तथा लोकार्पण

Ravi Sahu

पार्षदों एवं वार्ड वासियों ने विरोध किया तो भाग खड़े हुये कार्मचारी, वाटर पंप हाउस को तोड़ने पहुंचा था नगर परिषद का अमला,

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में हर गॉव, हर शहर में बह रही है विकास की लहर- विधायक रामपाल सिंह

Ravi Sahu

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सियरमऊ में हुई कैरियर काउंसलिंग

Ravi Sahu

मकान में अचानक आग लगने से गृहस्थी का सामान सहित कृषि यंत्र मोटर पाइप केबिल जलकर हुए खाक। पांच लाख का नुकसान।

Ravi Sahu

Leave a Comment