Sudarshan Today
seoni

धान प्रभारी के बिगड़े बोल गांव के लोगों को कहा चोर?

सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरो सिवनी

पूरे जिले में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का कार्य इन दिनों चल रहा है अनेकों स्व सहायता समूहों के द्वारा धान खरीदी का कार्य जिले में किया जा रहा है लोग आरोप लगा रहे है कि बोरी व सेलुआ ग्राम के समीप नवजीवन स्व सहायता समूह के द्वारा धान खरीदी का कार्य किया जा रहा है इस खरीदी केन्द्र के प्रभारी से किसान परेशान है किसान खुले रूप में आरोप लगा रहे है कि खरीदी प्रभारी के द्वारा धान तुलाई के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है वही किसानों से 41 किलो 200 ग्राम धान ली जा रही है वही किसानों ने आरोप लगाये है कि सेम्पल के नाम पर कई-कई किलो धान खरीदी प्रभारियों के द्वारा ली जा रही है। किसानों का कहना है कि कई-कई दिनों से आकर बोरी व सेलुआ के समीप धान खरीदी केन्द्र में अपनी धान लेकर वह आये हुए है लेकिन नव जीवन स्व सहायता समूह के कारिंदे उनकी धान की तुलवाई नही कर रहे है अनेकों किसानों ने यह तक बताया कि उनकी धान प्रतिदिन चोरी हो रही है जब इस संबंध में नवजीवन स्व सहायता समूह के प्रभारी लल्लू बघेल से बात की गई तो उनके द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया कि बोरी गांव के लोग चोर है और वह धान की चोरी कर रहे है। जिस प्रकार से धान खरीदी प्रभारी के द्वारा जवाब दिया गया है यह काफी चौंकाने वाला है क्योंकि इस खरीदी प्रभारी के द्वारा पूरे गांव के लोगों पर लांछन लगाया गया है। किसानों ने नवजीवन स्व सहायता समूह के संचालक व प्रभारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Related posts

सिवनी 12 जनवरी से विधानसभा विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

Ravi Sahu

बरघाट विधान में युवा चेहरे के दम पर पुन वापसी कर सकती है कांग्रेस

Ravi Sahu

Leave a Comment