Sudarshan Today
धार

प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने युवती के घर में घुसकर चाकुओं से किया हमला, हालात गंभीर

धार सुदर्शन टुडे।

धार नगर के दिलावरा रोड पर एक युुवक ने एक युवती के घर में घुसकर उस पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया। जिससे युवती का गला कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उसे लेकर ताबड़तोड़ जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर घायल युवती को इंदौर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक लखन पिता गिरधारी परमार युवती के पड़ोस का ही रहने वाला है और दोनों के बीच प्रेस प्रसंग था लेकिन बीते 6 माह से युवती ने युवक से ब्रेकअप कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर आरोपी युवक ने युवती के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। घटना के बाद से ही युवती के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी युवक लखन परमार के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह धुर्वे, कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार सहित पुलिस की टीम नेे जिला अस्पताल पहुंचकर युवती के परिजनों से चर्चा की । बच्ची की आज सुनकर दौड़ी माँ युवती की मां फुलकुवर मालीवाड ने बताया कि में घर पर आगे के रूम में सो रही थी तभी अचानक बेटी की मम्मी बोलते हुए चीखने की आवाज आई में जैसे ही मैने उठ कर देखा की एक लड़का लखन परमार नाम का उसके हाथ में चाकू भी था घर से निकल रहा था में उसको पकड़ने के लिए उसके पीछे भागी पर वह भाग गया, इसके बाद में घर में आई तो पूरे रूम में खून ही खून हो गया था। फिर मैंने मेरी बच्ची को देखा तो उसकी गर्दन कटी हुई थी। और वह तड़प रही थी वही इस संबंध में धार सीएसपी देवेन्द्र धुर्वे ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिलावरा रोड पर एक लडकी जिस पर जान लेवा हमला हुआ है। आरोपी का नाम है लखन पिता गिरधारी परमार। आरोपी ने लड़की पर चाकु से गले पर वार किए है जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती किया गया था। लड़की को डॉक्टरों की टीम ने इंदौर रेफर कर दिया है। प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है। टीम बनाकर हमने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लडकी अभी गंभीर है, धारा 307 में हमने प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

Related posts

निःशुल्क फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ

Ravi Sahu

जिला अस्पताल के टीबी वार्ड में सीलिंग का हिस्सा गिरा, फील्ड कॉर्डिनेटर को आई चोट

Ravi Sahu

*पीथमपुर तहसील के अंतर्गत सागौर के वार्ड क्रमांक 22 में डॉ.भीमराव अम्बेडकरजी की प्रतिमा स्थल ध्वजा रोहण किया गया

Ravi Sahu

ग्राम भेसोला में नाली निर्माण नही होने से सड़क पर पानी ही पानी पसरा पड़ा है।

Ravi Sahu

*सागौर के वार्ड क्रमांक 22 में तेजाजी महाराज के निशान का चल समारोह निकला

Ravi Sahu

भाजयुमो नगर कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर मोदी सरकार के विकास कार्यों का संदेश दिया

Ravi Sahu

Leave a Comment