Sudarshan Today
Other

गांव के गिरते भू जल को रोकने और जल आपूर्ति के विषयों पर प्रशिक्षण आयोजित

 

पथरिया

मध्यप्रदेश के 9 विकासखंड में से एक दमोह जिला की पथरिया विकासखंड में जहां अटल भू जल योजना पर प्रशिक्षण आयोजित हो रहें हैं इसी क्रम में पथरिया के सोनकिया शाहपुर में आयोजित किया गया जहां मध्यप्रदेश जल भूमि प्रबंधन वाल्मी संस्था के मास्टर ट्रेनर आजाद दुबे ने बताया कि अटल भू जल योजना के हर प्रशिक्षण अलग-अलग तरह के है पर सबका सम्बंध जल से हैं, हमें गांव के लगातार गिरते भूजल बचाने काम करना है भूजल को हमें रोकने के लिए समुदायिक रूप से आगे आकर प्रयास करना होगा तभी हम अपने गांव को पानीदार बना सकते हैं हमने कितना पानी उपयोग किया और हमने कितना खर्च किया इस पर जो हमने पूर्व में जल बजट बनाया था हमें उस जल बजट को ध्यान में रखकर कम करना होगा आने वाला समय गंभीर जल संकट का हो सकता है इसलिए संकट के पूर्व हमें लगभग आने वाले सालों के पूर्व जल को सुरक्षित बचाना है यह जिम्मेदारी पूरे गांव की है तो मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र नागवंशी ने बताया कि जलापूर्ति के लिए हमें मांग और आपूर्ति आधारित कार्य करने के बाद भी अधिकतर ग्रामों में पानी की कमी हुई है जमीन के अंदर रिचार्ज पर तालाब बोल्डर, चेक डैम ,के तालाब बलराम,खेत तालाब आदि के माध्यम से कैसे हम जल का स्तर बढ़ा सकते हैं इस विषय पर अपनी बात प्रशिक्षण शिविर में रखीं तो वहीं सुपरबाईजर पूनम गुप्ता ने कहा जैंडर आधारित विषयों पर चर्चा की और महिलाओं से चर्चा और कहा कि महिलाओं के लिए ही घर के हर क्षेत्र में काम करने पड़ते हैं इसलिए महिलाएं को जल बचाने आगे आकर काम करना पड़ेगा तभी जाकर जल बचेगा इसके साथ-साथ उन्होंने जनवरी माह में वर्ल्ड बैंक की टीम आने के पूर्व अटल भू जल योजना क्या है कैसे बनी आदि विषयों पर चर्चा की तो वहीं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के के परामर्शदाता एवं अटल भूजल के वॉलिंटियर दिलीप कुमार ने बताया कि हमने जो जल सुरक्षा प्लान के अंतर्गत जो काम दिया गया है उस पर काम आंरभ हो रहें हैं, आवश्यकता जन समुदायक को जागरूकता पैदा कर,, जल बचाने की है ,तभी अटल भू जल योजना सफल होंगी

इस अवसर पर पंचायत के सचिव शिव कुमार पटेल ,सह सचिव अरविंद पाठक ,जल तदर्थ समिति के सदस्य,बिजेश चौबे,कपिल राठौर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शिखा पांडे, श्रीमती कृष्णा लड़िया, पंडित भवानी पटेरिया, घनश्याम शुक्ला, विपिन जैन, *मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की छात्रा कुमारी गायत्री प्रजापति,मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था के यंशवत जैन, अभिलाषा प्रजापति ,मीना प्रजापति, कुमारी दीपा रैकवार, चन्द्र रानी प्रजापति, पार्वती प्रजापति,शिव प्रजापति, सोनू स्थापक ,अंकित पटेरिया, मुकेश पटेल, नीरज पटेल ,राजा अहिरवार, आदि उपस्थित थे

Related posts

पत्नी हत्या करने वालाआरोपी पति को चौकी रेवटी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Ravi Sahu

तक्षशिला हायर सेकेंडरी स्कूल का बार्षिक उत्सव समारोह हुआ सम्पन्न

Ravi Sahu

दसवीं बोर्ड की परीक्षा में बड़ा खुलासा बाहर से हल की गयी कॉपी जमा करने से पहली पकड़ी गयी

Ravi Sahu

जवेरा जनपद की घटेरा पंचायत में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ

Ravi Sahu

यूपी वाला ठुमका और नाच मेरी जान पर जमकर झूमे एसपी, जवानों ने पहनाई सब्जियों की माला

Ravi Sahu

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में विनोद नेमा को मिली अहम जिम्मेदारी

Ravi Sahu

Leave a Comment