Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

इंगोरिया पुलिस ने किया लूट का पर्दाफाश शराब कंपनी के कर्मचारी के साथ हुई की लूट

 

 

बड़नगर पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येंद्र कुमार शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया के निर्देशन में इंगोरिया में हुई शराब कंपनी के कर्मचारी के साथ लूट की घटना का खुलासा आज एसडीओपी रविंद्र बोयट और थाना प्रभारी अमित सोलंकी के मार्गदर्शन में लूट के आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की आपको बता दें कि 15 दिसंबर 2022 को फरियादी देवी सिंह निवासी हामूखेड़ी उज्जैन द्वारा थाना इंगोरिया में सूचना दी गई थी कि फरियादी इंगोरिया स्थित समृद्धि ट्रेडर्स चिकली बलेडी एवं इंगोरिया स्थित शराब दुकान का कलेक्शन केस लेकर अपने ऑफिस पहुंचा तो उसी समय एक मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा आकर फरियादी उसके ड्राइवर सुनील देसी पिस्टल हटाकर दुकान का केस लूट कर फरार हो गए जो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना इंगोरिया में प्रकरण दर्ज किया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन के आदेश पर एसडीओपी बड़नगर थाना प्रभारी इंगोरिया द्वारा टीम गठित की गई और उनके मार्गदर्शन में टीम द्वारा पुराने मुखबिरो संपर्क किया गया संदिग्धो के संबंध में टीम द्वारा निरंतर भ्रमण कर जानकारी एकत्रित की गई 21 दिसंबर को सूचना मिलने पर संदिग्धो पकड़ कर सकती से पूछताछ की गई पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान जुटाए गए साक्ष्यों एवं पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर इंगोरिया पुलिस ने टीम को उक्त मामला करने में सफलता मिली इस घटना में सम्मिलित आरोपियों में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल माई जिंदा राम दो मोटरसाइकिल तीन मोबाइल फोन तथा नकदी राशि करीब 37100 रुपए सहित कुल कीमत माल ₹300000 बरामद करने में सफलता प्राप्त की प्रकरण में विवेचना के दौरान 25 आर्म्स एक्ट में भी कार्रवाई की गई गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा घटना के मुख्य आरोपी के उज्जैन स्थित घर पर बैठकर इंगोरिया शराब दुकान को लूटने का प्लान बनाया गया था जिसके लिए आरोपियों द्वारा लगातार दो-तीन दिन तक उज्जैन से इंगोरिया कर शराब दुकान की गाड़ी की रेकी की गई घटना में सम्मिलित दो अन्य आरोपी वर्तमान में फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी हेतु 2 विशेष टीमें रवाना की गई है इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी अमित सोलंकी उपनिरीक्षक सावन मुवेल उपनिरीक्षक आरती डाबर सहायक उप निरीक्षक दिनेश निनामा सहायक उप निरीक्षक सुनील देव के प्रधान आरक्षक संग्राम सिंह प्रधान आरक्षक राहुल सिंह राठौड़ आरक्षक सतीश आरक्षक आरक्षक आकाश आरक्षक राकेश गुर्जर की तथा साइबर सेल प्रभारी प्रतिज्ञा यादव प्रेम सभरवाल के विषय से एवं सराहनीय भूमिका रही

बाइट रविंद्र भोमट एसडीओपी बड़नगर

Related posts

गुरु नानक देव जी का 553 वे आगमन पूरब मनाया गुरु का अटूट लंगर हुआ

Ravi Sahu

*डिंडोरी,, हाटबाजार रहा बंद लोगो में नाराजगी*

Ravi Sahu

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मानक दरों के निर्धारिण के लिए बैठक आज

Ravi Sahu

मेडिकल कॉलेज के पास अतिक्रमणकारियों का कब्जा सीएमओ बोले जल्द होगी कार्रवाई

asmitakushwaha

वैश्य समाज ने 2023 का कैलेंडर का किया विमोचन दशोरा समाज प्रांतीय अध्यक्ष हुकुमचंद गुप्ता रहे शामिल

Ravi Sahu

सुपर वूमेन एवं सुपर गर्ल डांस कंपीटीशन का हुआ आयोजन।

asmitakushwaha

Leave a Comment