Sudarshan Today
शिवपुरी

ग्राम तिंधारी में क्रिकेट टूर्नामेंट का युवा समाजसेवी अमन गुप्ता ने किया शुभारंभ

 

शिवपुरी- ग्रामीण क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं के प्रोत्साहन को लेकर युवा समाजसेवी अमन गुप्ता (वनस्थली ग्रुप)को शिवपुरी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम तिंधारी के ग्रामीणजनों के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। यहां आतिथ्य स्वीकार करते हुए अमन गुप्ता के द्वारा सव्रप्रथम दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र से आई विभिन्न टीमों के खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया और उन्हें क्रिकेट के खेल को लेकर अनुशासन के साथ खेल खेंलें इसकी हिदायत दी, साथ ही बताया कि खेल जीवन में कितना महत्वपूर्ण अंग है इसलिए चाहे क्रिकेट का खेल हो या अन्य कोई खेल जब भी खेलों, नियमों और अनुशासन का पालन करते हुए खेल खेलों साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल की अनेकोंनेक प्रतिभाऐं है ऐसे में ग्राम तिंधारी का यह टूर्नामेंट प्रतिभा निखारने का एक मंच भी है निश्चित ही यहां दूर-दराज और आसपास के क्षेत्रों से आने वाली क्रिकेट टीम में कई प्रतिभाऐं होंगी जो अपने खेल से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगें, उन्हें प्रोत्साहित और आगे बढ़ाने के कार्य हम हमेशा सहभागी बनेंगें। इस उद्बोधन पर ग्राम तिंधारी क्रिकेट टूर्नामेंट की आयोजन समिति के द्वारा युवा समाजसेवी अमन गुप्ता का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया साथ ही हाथों में बैट लेकर एक गेंद पर शॉट मारते हुए इस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इस दौरान अमन गुप्ता के द्वारा ग्राम कैडर और उमरीकला में ग्रामवासियों से भेंट कर उनका हल चाल जाना। इस दौरान अमन गुप्ता (वनस्थली ग्रुप) के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कामता लोधी, बबलेश राजा, मायाराम जाटव, चंद्रप्रताप लोधी, मनोज लोधी, शुभम गोयल, आयुष सिंघल, रितिक गर्ग, जीशान खान, मनीष गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

जितेन्द्र बुंदेला (रानू राजा) जिला ब्यूरो चीफ शिवपुरी

Related posts

समाज के लोगो मैं राजनीतिक चेतना होना बहुत जरूरी हैं- मदन कुशवाह 

asmitakushwaha

क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान सहित अनुकम्पा देने सरकार तैयार परंतु नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता में आनाकानी 

asmitakushwaha

रावत सर की कोचिंग से चोर ले गए गाड़ी चुरा कर बेटा आया था पढ़ने 

Ravi Sahu

ए सी एच असोर्ट कम्युनिटी हाव प्राइवेट लिमिटेड के न्यू ऑफिस की हुई ओपनिंग 

asmitakushwaha

Ravi Sahu

पड़ोसी आय दिन देता है जेल भेजने की धमकी बच्चों का था विवाद महिला ने लगाई एसपी से मदद की गुहार

Ravi Sahu

Leave a Comment