Sudarshan Today
राजगढ़

‘खिलता कमल अभियान….

 प्रतिभावान युवाओं ने दिखाया अपना हुनर।

 

2 साल के तनमय ने बजाया तबला, किसी ने उखेरी महापुरुष की तस्वीर।

 

युवा नीति के लिए युवाओं के लिए सुझाव।

 

देवराज चौहान सुदर्शन टुडे

 

राजगढ़।

मध्य प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम प्रदेश की भाजपा सरकार कर रही है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के आह्वान में भाजयुमो जिला अध्यक्ष के पी पंवार के नेतृत्व में राजगढ़ जिले के प्रत्येक मंडल के बाद बुधवार को समापन आयोजन राजगढ़ के मंगल भवन परिसर में आयोजित हुआ। जिसका मंचासीन अतिथियों ने महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मध्य प्रदेश गान के साथ ही, सरेड़ी की सुंदरकांड समिति के माध्यम से हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए किया। जिसमें प्रतिभावान युवाओं ने जहां अपना हुनर दिखाया वही कवियों ने भी अपनी देश प्रेम की भावनाओ से ओतप्रोत कविताएं सुनाकर श्रोताओं का मन मोह लिया।

 

2 साल के तनमय ने तबला बजाकर मोहलीया सबका मन।

 

खिलता कमल अभियान के तहत जहां सभी प्रतिभावान युवाओं ने अपनी अपनी प्रस्तुति देकर सबके सामने विजय श्री को प्राप्त किया है।इसी के बीच जहां ऋषिका पुष्पद वा खुशी सोनी ने अपने नृत्य के माध्यम से सबको आकर्षित किया वही 2 साल के तन्मय विश्वकर्मा खिलचीपुर ने तबला बजाकर सबका दिल जीत लिया तालियों के ठहाके ने बच्चे का खूब हौसला बुलंद किया। चित्रकार पारस मेवाडे ने महज 4 मिनट में शिवाजी महाराज का चित्र बनाकर अपना नाम रोशन किया,वही राष्ट्रीय कवि फैजान हिंदुस्तानी ने वीर रस की कविताओं से श्रोताओं को ओतप्रोत कर दिया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज हाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष केपी पवार ,अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश खरे, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश तंवर, श्याम गुर्जर, सुनील नागर ,पार्षद पांचू दांगी, संदीप कटारिया, महामंत्री उत्कृष्ट शर्मा, उपाध्यक्ष अजय ठाकुर, मंडल अध्यक्ष अंकित चौहान ,जसवंत पवार, बंटी परमार, प्रेम गुर्जर सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी वा कार्यकर्ताओं के साथ ही खिलता कमल अभियान से जुड़ने पहुंचे सैकड़ों युवक एवं युवतियां सहित प्रतिभावान प्रतिभा भी शामिल रही। कार्यक्रम का संचालन मंडल उपाध्यक्ष स्वाधीन शर्मा ने किया

Related posts

सरपंच सचिव की मनमानी का खामियाजा 5 साल से भुगत रहे ग्रामीण बारिश में निकलने तक जगह नहीं 

asmitakushwaha

ब्यावरा में पुलिस पेट्रोल पम्प लोकार्पित

asmitakushwaha

जागरूकता कार्यक्रम। सदियों से पनप रही बाल विवाह एक कुप्रथा है इसको खत्म करना हम सबकी जिम्मेदारी है…

Ravi Sahu

5 नवंबर से शुरू होगी नगर पालिका में हेल्पलाइन सेवा।संबंधित विभाग को समय सीमा में करना होगा शिकायत का निराकरण।

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री के 28 को राजगढ़ जिले के भ्रमण कार्यक्रमों का आयुक्त भोपाल संभाग ने लिया जायजा।

Ravi Sahu

Ravi Sahu

Leave a Comment