Sudarshan Today
राजगढ़

शीतकालीन सत्र में विधायक ने लगा रखे हैं कई प्रश्न

 

मुख्यमंत्री को  29 मांगों का पत्र सौंपकर की स्वीकृति की मांग।

देवराज चौहान सुदर्शन टुडे

 

राजगढ़।

राजगढ़ विधायक  बापू सिंह  तंवर ने मंगलवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौराना विधानसभा भवन मे  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के केबिन मे पहुँच कर उनसे सौजन्य भेट कर विधानसभा क्षेत्र के विकास के अनेक  कार्यो  के पत्र दे कर चर्चा की    जिसमे

1   राजगढ़ जिला चिकित्सालय मे सोनोग्राफी करने के लिए रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर के पदस्थ किए जाने के संबंध में पत्र दिया एवं जिला चिकित्सालय में रिक्त डॉक्टरों के पदों के बारे में अवगत कराया जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने रिक्त पदों  पर जल्द से जल्द डॉक्टर पदस्थ  करने का आश्वासन दिया

 

2 राजगढ़ जिला मुख्यालय पर नवीन कृषि महाविद्यालय खुलवाने के संबंध में पत्र

4  खुजनेर नगर में नवीन महाविद्यालय स्वीकृत करवाने के संबंध में पत्र

 

5 मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना से राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम क्रमशः पीपलोदी बाकपुरा गणेशपुरा आदि 6 ग्रामों नहर सुविधा से वंचित रह गए ग्रामों में नहर सुविधा पहुंचाने के संबंध में पत्र दे कर विभाग द्वारा प्रतावित ग्रामो तक नहर  पहुँचाने के लिए भेजे गये स्टीमेट को स्वीकृत कर नहर निर्माण के कार्य को अतिशीग्र प्रारम्भ करवाने का निवेदन किया

7 केंद्रीय सड़क निधि से भोजपुर से घोड़ा पछाड़ वाया  बारोल किला अमरगढ़ तक सड़क स्वीकृत करने के संबंध में पत्र

8 मोहनपुरा वृहद परियोजना से प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों के लिए स्कूल पंचायत भवन आंगनबाड़ी व अन्य शासकीय भवन स्वीकृत करवाने के संबंध में पत्र

10 मोहनपुरा डैम के पास में पूर्व में किए गए सर्वे के आधार पर पर्यटन स्थल खुलवाने के लिए पत्र

 

11 दंड जोड़ कालीपीठ मार्ग पर भादवा की दूज पर लगने वाले बाबा रामदेव मेले को मेला प्राधिकरण में सम्मिलित करने के संबंध में पत्र

12 राजगढ़ नगर में ऑडिटोरियम हेतु विशेष निधि नोटशीट क्रमांक 1545 / सी एम एस एस/एस  एम एस /2022 दिनांक 28/02/ 2022 (मानिटरिंग ए) प्लस की राशि प्राप्त ना होने के संबंध में पत्र

13 राजगढ़ जिला मुख्यालय पर स्वीकृत विधि महाविद्यालय के लिए नवीन भवन निर्माण करवाने के संबंध में पत्र

14 खुजनेर नगर में पचोर की तरफ से राजगढ़ मार्ग होते हुए जीरापुर की ओर नवीन बाईपास स्वीकृत करवाने के संबंध में पत्र

15 राजगढ़ विधानसभा के कुछ क्षेत्रों के लिए नवीन सड़कें स्वीकृत करवाने के संबंध में पत्र

 

16 मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र के किसानों द्वारा नवीन कृषि भूमि क्रय करने की रजिस्ट्री संबंध संबंध में आने वाली समस्या के संबंध में पत्र

17 राजगढ़ से पिपलोदी मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूती करण के संबंध में पत्र

18 राजगढ़ से सुवासरा मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूती करण के संबंध में पत्र

19 घोड़ा पछाड़ से किला अमरगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूती करण के संबंध में पत्र

20 एमपी आर सी पी योजना अंतर्गत छूटे ग्रामों में डामरीकरण करने के संबंध में पत्र

23 दाताग्राम से किला अमरगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण मजबूती करण के संबंध में पत्र

24 NH-52 बामलाबे जोड़ से मोहनपुरा मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूती करण के संबंध में पत्र

25 नेवज नदी पर नवीन पुल स्वीकृत करने के संबंध में पत्र

26 भियापूरा  कालितलाई   बईहेड़ा जोड़ (नागफनिया)  बगा एवं ग्राम दंड होड़ा माता मंदिर बारोल  तुमड़ियाखेड़ी  मैं नवीन विद्युत उप केंद्र निर्माण किए जाने के संबंध में पत्र

27 जिला मुख्यालय राजगढ़ की कृषि उपज मंडी को मंडी समिति का दर्जा दिलवाने के सम्बन्ध मे पत्र

28 करकरी झालांडिया एवं कड़ेला फतेपुर की लघु सिचाई परियोजनों के निर्मित करने के सम्बन्ध मे पत्र

29 खाजला सेमलापुरा मे  बाबा राम देव  मंदिर के पास नविन  पुलिस चौकी खुलवाने के लिए पत्र

उपरोक्त सभी कार्य विधानसभा के महत्वपूर्ण कार्य हे इस हेतु  विधायक द्वारा सभी कार्यों के अलग अलग पत्र दे कर मुख्यमंत्री से निवेदन किया की क्षेत्र विकास के इन कार्यों को अति शीघ्र करवाने की कृपा करे।

Related posts

हर बच्चा अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने का हकदार है।

Ravi Sahu

संत रविदास के जीवन से प्रेरणा ले एवं उनके बताए मार्गों पर चले – प्रभारी मंत्री डॉ यादव

asmitakushwaha

सारंगपुर तहसील के ग्राम भ्याना मे शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षकों का सम्मान किया गया

asmitakushwaha

वृद्धमां की आंखो में आंसू देख,भावुक हुवे जनपद अध्यक्ष नागर

Ravi Sahu

सर,हमारे लिए भी खेल मैदान की व्यवस्था करवा दो…..विद्यालय के सामने हो रहे अतिक्रमण को हटवाने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे छात्र छात्राएं।

Ravi Sahu

अवैध शराब पर लगाम कसने जिला प्रशासन एव पुलिस के तेवर सख्त

asmitakushwaha

Leave a Comment