Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

 राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

पहल जन सहयोग विकास संस्थान और विकास संवाद की ओर से बड़वानी मे ‘द ग्रैंड सरस्वती पैलेस’ में एक दिवसीय विमर्श कार्यशाला का अयोजन किया गया जिसमे “लेंगिक पहचान की चुनौतिया और लिंगभेद” विषय पर चर्चा एवम् विचारमर्श रखे गए। इस कार्यशाला मे पहल जन सहयोग विकास संस्थान की ओर से संस्था प्रमुख प्रवीण गोखले, अनूपा गोखले, परियोजना समन्वयक हर्षा परमार एवम् साथी व विकास संवाद से राकेश कुमार मालवीया, निधि तिवारी और संस्कृतिकर्मी एवम् सामाजिक कार्यकर्ता श्री चिन्मय मिश्र जी साथ ही बड़वानी पत्रकार साथी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने अपने विचार रखे।

इस कार्यशाला का मूल उद्देश्य समाज में व्याप्त लिंगभेद को कम करना था।समाज मे स्त्री, पुरष, और किन्नर समाज को लेकर बड़वानी जिले क्या परिस्थितिया है इस विषय में बड़वानी जिले के मिडिया साथियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही लिंगभेद कम करने के लिए अपने स्तर पर कार्य करने की पहल की।

पहल जन सहयोग विकास संस्थान की और से संस्था प्रमुख प्रवीण गोखलेजी ने सभी बड़वानी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया।

एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

पहल जन सहयोग विकास संस्थान और विकास संवाद की ओर से बड़वानी मे ‘द ग्रैंड सरस्वती पैलेस’ में एक दिवसीय विमर्श कार्यशाला का अयोजन किया गया जिसमे “लेंगिक पहचान की चुनौतिया और लिंगभेद” विषय पर चर्चा एवम् विचारमर्श रखे गए।
इस कार्यशाला मे पहल जन सहयोग विकास संस्थान की ओर से संस्था प्रमुख प्रवीण गोखले, अनूपा गोखले, परियोजना समन्वयक हर्षा परमार एवम् साथी व विकास संवाद से राकेश कुमार मालवीया, निधि तिवारी और संस्कृतिकर्मी एवम् सामाजिक कार्यकर्ता श्री चिन्मय मिश्र जी साथ ही बड़वानी पत्रकार साथी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने अपने विचार रखे।
इस कार्यशाला का मूल उद्देश्य समाज में व्याप्त लिंगभेद को कम करना था।समाज मे स्त्री, पुरष, और किन्नर समाज को लेकर बड़वानी जिले क्या परिस्थितिया है इस विषय में बड़वानी जिले के मिडिया साथियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही लिंगभेद कम करने के लिए अपने स्तर पर कार्य करने की पहल की।
पहल जन सहयोग विकास संस्थान की और से संस्था प्रमुख प्रवीण गोखलेजी ने सभी बड़वानी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया।

Related posts

डिंडोरी विकासखंड में जल जीवन मिशन में घोटाले ही घोटाले कब तक बना रहेगा अंधेर नगरी चौपट राजा का खेल

Ravi Sahu

मटका पोषण कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से कथित भिक्षावृत्ति का आदेश निरस्त करें सरकार – शिवराज चंद्रोल

Ravi Sahu

रंगोली बनाकर और मेंहदी लगाकर किया मतदान के लिये प्रेरित

Ravi Sahu

01 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय #वृध्दजन_दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सायल सिवनी में वृध्दजन #स्वास्थ्य_शिविर का आयोजन”

Ravi Sahu

भीकनगांव विधायक ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

दुर्घटना में घायलों के उपचार के लिये अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगेगा

Ravi Sahu

Leave a Comment