Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिवनी

01 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय #वृध्दजन_दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सायल सिवनी में वृध्दजन #स्वास्थ्य_शिविर का आयोजन”

 

सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरो सिवनी

 

सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार नावकर ने बताया कि राष्ट्रीय वृध्दजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत प्रतिवर्ष 01 अक्टूबर को अंतराष्ट्रीय वृध्दजन स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। वृध्दजन स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर वृध्दजन स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से वृध्दजनों (60 वर्ष से अधिक) को समुचित परामर्श, जाँच एंव उपचार एवं रिफरल सुविधाए प्रदान की जाती है तथा शिविर के माध्यम से वृध्दजनों में होने वाली संचारी, अंसचारी एवं अन्य बीमारियों के लक्षण, कारण, रोकथाम तथा उपचार के संबंध में जानकारी प्रदाय की जाती है। तथा उक्त स्वास्थ्य शिविर में आने वाले समस्त वृध्दजनों का आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आईडी कार्ड बनाकर आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जायेंगी।

 

उक्त अनुक्रम में जिला चिकित्सालय सिवनी में पाँच दिवसीय वृध्दजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 01 व 03 से 04 अक्टूबर एवं 06 से 07 अक्टूबर 2022 तक प्रात 9.00 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा। जिसमें वृध्दजनों (60 वर्ष से अधिक) का समुचित परामर्श, जाँच एंव उपचार/स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।

Related posts

इनर व्हील क्लब ने वृद्धाश्रम को किये सोलर लाईट व बिस्तर भेट

Ravi Sahu

निःशुल्क फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ

Ravi Sahu

डकाच्या में अक्षत पूजन कलश यात्रा का अयोजन अक्षत पूजन कलश यात्रा का गांव में पुष्पवर्षा कर जगह जगह हुआ स्वागत,,,,,,

Ravi Sahu

शहर की साफ सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे सफाई कर फोटो खिंचवाकर अपनी पीठ थपथपाते नगर पालिका अध्यक्ष सहित नगर पालिका महकमा

Ravi Sahu

शिशु एवं बाल मृत्यु रोकने के लिये रणनीति बनायें- डॉ.पवन जैन 

Ravi Sahu

बाल विकास परियोजना सिलवानी अंतर्गत समस्त आँगनवाडी केन्द्रों पर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर रंगोली का आयोजन किए गया

Ravi Sahu

Leave a Comment