Sudarshan Today
मध्य प्रदेशमुरैना

होरीजान स्कूल के सह प्रबंधक अवधेश त्यागी व परिजनों पर रेत माफिया के हमले से हुए गंभीर घायल, जिला चिकित्सालय रेफर

 

सबलगढ़/ होरीजॉन स्कूल के सामने स्कूल बस के आवागमन के समय भी रेत की ट्रालियों स्पीड में निकल रही थी।

शनिवार की 9:00 बजे स्कूल के सह प्रबंधक अवधेश त्यागी ने रेत ट्राली के ड्राइवर से बस को बचाकर धीरे से निकालने की कहा था। ड्राइवर को यह कहना बुरा लगा और कहासुनी हो गई।जब वह टेक्टर ट्रॉली लेकर वहां से चला गया। लेकिन आगे रास्ते में जाकर उसने अपने मालिक को फोन कर दिया। कुछ देर बाद ही दो-तीन मोटरसाइकिल पर बैठ कर कुछ लोग आ गए। और उन्होंने मिलकर हमला बोल दिया तत्समय इस वाकए को भूल कर सह प्रबंधक अवधेश त्यागी अपने काम में लग गया। यहां करीब 10:00 बजे के बाद की घटना है। उन्हें बचाने के लिए भाई शैलू, प्राचार्य प्रमोद त्यागी एवं मां शांति बचाने आई उनकी भी सरिया वह डंडा से मारपीट कर दी गई। सह प्रबंधक अवधेश पुत्र रामबाबू त्यागी उम्र 40 वर्ष को शिर जगह जगह फटने से गंभीर चोट आने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।भाई शैलू व मां शांति को भी आंशिक चोट आई है। प्राचार्य प्रमोद त्यागी का चश्मा तोड़ दिया है। जिनका सिविल अस्पताल सबलगढ़ में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी लेने थाना प्रभारी जितेंद्र गुर्जर अपने दल बल के साथ परिजनों को आश्वासन देने हॉस्पिटल पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही वही सभी स्कूल संचालक भी एकत्रित हो गए। जिन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए स्कूल बंद करने का थाना प्रभारी को अपने निर्णय से अवगत कराया गम्भीर घायल अवधेश के भाई शैलेन्द्र त्यागी की रिपोर्ट पर सबलगढ़ पुलिस द्वारा छोटू जादौन उर्फ हनुमान व विकास जादौन निवासी किशोरगड़ के खिलाफ लोहे के सरिए से मारपीट का मामला दर्ज कराया है सबलगढ़ पुलिस द्वारा एफआईआर कर मामला विवेचना में लिया है।

Related posts

अहिरवार समाज की बैठक 

Ravi Sahu

अमानवीय शोषण के खिलाफ, वेतन वृद्धि के लियेआशाओं का एक सप्ताह का प्रदेशव्यापी हडताल शुरू

Ravi Sahu

खरगोन जिले में रेत के ओवरलोड परिवहन पर कार्यवाही

Ravi Sahu

मेडिकल परीक्षण हेतु मेडिकल चिकित्सको की टीम गठित

Ravi Sahu

राम मंदिर गार्डलाईन में करवा चौथ की रहीं धूम,पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत,सामूहिक रूप से सुनी कथा

Ravi Sahu

समाजसेवी राजेश तिर्की की अगुवाई में वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

Ravi Sahu

Leave a Comment