Sudarshan Today
upबलिया

थाना सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा 25000/-रू0 का ईनामिया व मुकदमें में वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से नाजायज तमंचा मय कारतुस 12 बोर बरामद

 

*श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री राजकरन नय्यर* द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं आपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे वांछितों की गिरफ्तारी, चोरी/लूट/नकबजनी की रोकथाम व अबैध शस्त्रो की बरामदगी हेतु अभियान में आज दिनांक 17.12.2022 को थानाध्यक्ष सिकन्दरपुर दिनेश पाठक व उ0नि0 वेद प्रकाश शुक्ल मय फोर्स के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध/वाहन/व्यक्ति तथा रोकथाम जुर्म जरायम के क्षेत्र में मामूर थे मुखविर की सूचना पर अभियुक्त मुमताज अंसारी पुत्र शेर मोहम्मद निवासी निजामाबाद सलेमपुर जनपद देवरिया उत्तर प्रदेश को जंगली बाबा कठौड़ा के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके खिलाफ मा. न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू व धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस जारी की गयी थी जिसकी जामा तलाशी से 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*

1. मुमताज अंसारी पुत्र शेर मोहम्मद निवासी निजामाबाद सलेमपुर जनपद देवरिया उत्तर प्रदेश।

 

* बरामदगी का विवरण –*

1. 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर

2. 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर

 

*आपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0सं0 339/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया

2. मु0अ0सं0 87/2022 धारा 174 A IPC थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया

3. मु0अ0सं0 78/2018 धारा 61(1),60B , 60(1)D, 63 आबकारी अधि व 272/273 भादवि थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया

4. मु0अ0सं0 152/2011 धारा 3(1)/4 उत्तर प्रदेश गुण्डागंर्दी नि0 अधि0 जनपद देवरिया ।

5. मु0अ0सं0 477/2010 धारा 406/419/420/506 भादवि जनपद देवरिया ।

6. मु0अ0सं0 638/2010 धारा 406/419/420/506 भादवि जनपद देवरिया ।

7. मु0अ0सं0 125/2008 धारा 308/323/504/506 भादवि जनपद देवरिया ।

 

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*

1. थानाध्यक्ष दिनेश पाठक थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया

2. उ0नि0 वेद प्रकाश शुक्ल थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया

3. का0 जितेन्द्र मौर्या थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया

4. का0 सुनील शाह थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया

5. का0 अमर नाथ थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया

6. का0 प्रीतम सिंह थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया

7. का0 त्रिभुवन सिंह थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया

 

 

*सोशल मीडिया सेल*

*जनपद बलिया*

Related posts

इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित

Ravi Sahu

सर्वोदय हॉस्पिटल ने श्रीजी बाबा में लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

Ravi Sahu

मुश्किल भरी डगर, गड्डायुक्त सड़कों पर कब पड़ेगी साहब की नजर! अपनी दुर्दशा पर आँशु बहा रही विधानसभा गोपामऊ क्षेत्र की खस्ताहाल,गड्डायुक्त सड़के। हरदोई – प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भले ही प्रदेश भर की गड्डायुक्त सड़कों को गड्डामुक्त करने दावा किया हो और सम्बंधित जिम्मेदारों को गड्डायुक्त सड़कों को गड्डामुक्त करने के आदेश जारी किए हो पर उनका यह फरमान धरातल पर प्रदेश में उनकी दुबारा सरकार बनने पर भी दिखाई नही दे रहा है। इसके अलावा बता दे कि प्रदेश में दुबारा भाजपा की सरकार बनने के बाद केबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने 03 माह के अंदर गड्डायुक्त सड़कों को गड्डामुक्त करने का दावा किया था।यहां गोपामाऊ विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का हाल देखकर यह कहना अनुचित नही होगा कि सूबे के मुखिया व केबिनेट मंत्री का यह दावा सायद भाषण आदेश देने व कागज़ों तक ही सीमित रह गया। यहां जनपद हरदोई की विधानसभा गोपामऊ क्षेत्र में सर्वाधिक सड़कों की दुर्दशा बहुत ही दयनीय है। यहाँ ग्रामीण इलाकों की सड़कें गड्डामुक्त होने का इंतजार कर रही है, वही इलाकाई किसानों व अन्य लोगों का कहना है कि बाजार व ब्लॉक मुख्याल,अस्पताल या हरदोई शहर को जाना इन्ही रास्तों से होता है जो अभी तक गड्डायुक्त हालत में पड़ी है। इसके अलावा वर्तमान समय मे राजघाट से छोटी काशी कहे जाने वाले गोला गोकरननाथ तक जाने वाले कांवरियों को इन्ही रास्तों से नंगे पांव जाना पड़ता हैं। यहां विधानसभा क्षेत्र की टड़ियावां से हरिहरपुर होते हुए जनपद सीतापुर के दधनामाऊ जाने का संपर्क मार्ग कई वर्षों से खस्ताहाल अवस्था मे है, हरिहरपुर मार्ग कस्बा टड़ियावां व हरिहरपुर मध्य में तालाब में तब्दील हो चुका है। इसी तरह रावल तिराहे से लेकर पेंग व नगर गोपामाऊ होंते जनपद की सीमा गोमती नदी भकुरहा पुल तक गैर जनपद व कांवरियों को जाने वाले मुख्य मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे हो चुके हैं। यहां के इलाकाई लोग कहते हैं कि सड़क नही बनी थी तो कम से कम सड़क रिपेयरिंग व पैचिंग कार्य ही हो जाता हैं। तो शायद कांवरियों सहित इलाकाई लोगों को बड़ी ही राहत मिलती। इसके अलावा गोपामऊ मार्ग से खेरिया नयापुरवा होते नरायनपुर ग्रंट बोझवा मार्ग,कस्बा टड़ियावां से लालापुरवा,गढ़ी, लिलवल आदि मार्ग बिल्कुल गड्डायुक्त जर्जर हालत में पड़े हैं, जो गड्डामुक्त होने राह देख रहे जबकि सरकार व सरकारी नुमाइंदे क्षेत्र की सड़कों के गड्डामुक्त होने का दावा कर रहे हैं। क्या बोले जिम्मेदार – क्षेत्रीय विधायक श्यामप्रकाश का कहना है, कि हरिहरपुर,दधनामाऊ एवं रावल तिराहा से नगर गोपामाऊ होते हुए गोमती नदी पुल तक सड़क बनने का प्रस्ताव पास हो चुका है, सरकार द्वारा बजट न भेजें जाने से सड़के गड्डायुक्त अवस्था मे है,पैसा आते ही इन सड़कों को गड्डामुक्त कराया जाएगा।

Ravi Sahu

दहेज के लोगों ने फिर किया एक लड़की का जीवन बर्बाद बरात लाने से किया मना

Ravi Sahu

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल जी का हुआ आगमन

Ravi Sahu

अनिशा ने यूजीसी नेट क्वालीफाई कर क्षेत्र को किया गौरवान्वित

Ravi Sahu

Leave a Comment