Sudarshan Today
upकानपुर देहात

न्याय न मिलने पर दलित समाज ने एसपी कार्यालय पहुंच न्याय की लगाई गुहार

सुदर्शन टुडे ब्यूरो शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात राजपुर कस्बे में दलित की बारात निकलने के दौरान दूसरे वर्ग की बारात आमने सामने आने से विवाद हो गया l उसके बाद गेस्ट हाउस में घुसे दबंगों ने लाठी डंडो से हमला कर मारपीट की कीमती सामान तोड दिया गेस्ट हाउस में घुसकर मारपीट कर रहे दंबगो का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया l पीड़ित दलित का आरोप है पुलिस ने कार्यवाही नहीं की शनिवार पीड़ितों ने एसपी कार्यालय पहुँच कार्यवाही की मांग की है l

राजपुर कस्बे के छंगा गेस्ट हाउस वाली गली निवासी रमेश कोरी ने पुलिस को बताया कि 7 दिसंबर को उसकी बेटी की बारात कानपुर नगर से आई थी l एक गेस्ट हाउस में बारात चढने का कार्यक्रम चल रहा था तभी सामने से ठाकुर वर्ग की बारात सड़क से निकलने लगी इस दौरान स्कार्पियो सवार 8-10 लोगों ने बारात निकालने का विरोध करते हुए गाली गलौज करने लगे l हंगामा बढता देख दलित वर्ग के लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी l पुलिस पहुचने पर बारात निकाली गई l पीड़ित का आरोप है पुलिस बुलाकर बारात निकालने से खफा ठाकुर समाज के 50-60 लोग कार्यक्रम स्थल गेस्ट हाउस में लाठी डंडे लेकर घुस आये और बारातियों पर हमला कर दिया महिलाओं और बच्चों के साथ भी मारपीट की किसी तरह हाॅल में बंद कर बारातियों ने जान बचाई l इस दौरान दंबगो ने दहेज के सामान में तोड फोड की डायल 112 पुलिस को दोबारा सूचना देने की भनक लगते ही दबंग जान से मारने की धमकी देकर भाग गये l पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्में की गई l रमेश कोरी का आरोप है घटना की लिखित शिकायत करने पर भी राजपुर पुलिस ने कार्यवाही नहीं की पीड़ित ने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुच कार्यवाही की मांग की है l

Related posts

जैसलपुर गाँव के प्राइमरी स्कूल में बाढ पीडि़तों को राहत सामग्री वितरण करते सीओ

Ravi Sahu

विधायक ने किया घाटमपुर विपणन केंद्रों का निरीक्षण

Ravi Sahu

राठ: मारपीट से वृद्ध की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

asmitakushwaha

घाटमपुर की अवैध जमीन का कब्जा हटा

asmitakushwaha

बजरंग दल के द्वारा होगा धरना प्रदर्शन

asmitakushwaha

पोखरे में डूबने से बालक की मौत

Ravi Sahu

Leave a Comment