Sudarshan Today
अशोकनगर

परिवार आपके इंतजार में है -डॉ जवाहर टैगोर सड़क सुरक्षा शपथ समारोह

आज 9 दिसंबर, 2022 को सड़क सुरक्षा हेतु शासकीय महाविद्यालय, ईसागढ़ में शपथ समारोह आयोजित किया

जिसमें महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं और स्टाफ के द्वारा सड़क सुरक्षा नियम की शपथ ली गई…
1. मैं हमेशा वैध लाइसेंस होने पर ही वाहन चलाऊंगा /चलाआऊंगी
2. मैं दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करूंगा/ करूंगी
3. मैं हमेशा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करूंगा/ करूंगी
4. मैं किसी भी प्रकार के नशे में न तो स्वयं वाहन चलाऊंगा / चलाआऊंगी और ना ही किसी भी साथी को चलाने दूँगा/ दूँगी
5. मै तीव्र गति में कभी भी वाहन नहीं चलाऊंगा /चलाआऊंगी
6. मैं हमेशा यातायात के सभी नियमों का पालन करूंगा/ करूंगी महाविद्यालय में समस्त स्टाफ के द्वारा यह शपथ समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के प्राचार्य श्री जयदीप कुमार रैकवार, डॉ. जितेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. विवेक पांडे, डॉ. आशीष कुमार सिंह, श्री मनोज कुमार सिंह ,डॉ. दीपा वर्मा ,वीरेंद्र विश्वकर्मा, रवि केवट, राजकुमार , रचना अहिरवार, बुलबुल शर्मा ,निखिल , कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जवाहर टैगोर आदि उपस्थित रहे । प्राचार्य ने कहा कि हम सबको सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए जिससे होने वाली दुर्घटना से बचा जा सकता है । डॉ. विवेक पांडे ने कहा दुर्घटना से देर भली सड़क पर जाते समय साइन बोर्ड का ध्यान रखना चाहिए, डॉ. जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा हमें यात्रा करते समय या स्वयं वाहन चलाते समय रोड पर लगे हुए सिग्नल का ध्यान रखना चाहिए, डॉ. आशीष कुमार सिंह ने कहा कि हम सब को कभी भी नशा करके अपनी गाड़ी को ड्राइव नहीं करना है और ना ही किसी साथी को करने देना है, डॉ दीपक वर्मा ने कहा भारत के प्रत्येक नागरिक को यातायात के नियमों का पूरी तरीके से पालन करना चाहिए, मनोज कुमार सिं

Related posts

लोकेशन पिपरई में रामलीला मैदान बालाजी मंदिर पर रखी गई चुनरी यात्रा को लेकर मीटिंग

Ravi Sahu

पिपरई तहसील केभारतीय किसान संघ की बैठक हुई

Ravi Sahu

भाजयुमों द्वारा खिलते कमल अंतर्गत चंदेरी विधानसभा में हुआ युवा सम्मेलन का आयोजन

Ravi Sahu

विदाई की बेला में जमकर बरस रहा मानसून

Ravi Sahu

ईसागढ़ तहसील में महिलाओं ने रखा हरतालिका तीज का व्रत.

Ravi Sahu

अध्यक्ष नीति शिवेंद्र यादव उपाध्यक्ष गोविंदा सोनी और सभी पार्षद गण मौजूद रहे

Ravi Sahu

Leave a Comment