संवाददाता। सिलवानी
सिलवानी। सिलवानी नगर के समीपस्थ ग्राम रमपुरा खुर्द में सोमवार की सुबह एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में गले में फंदा लगाकर झूल गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सियरमऊ रोड पेट्रोल पंप के पीछे ग्राम रमपुरा खुर्द ग्राम पंचायत बेगवा कला में सोमवार की सुबह 9 से 10 बजे के मध्य जितेन्द्र यादव पिता भगवान सिंह यादव उम्र 22 साल ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में ही गले में फंदा लगाकर झूल गया। परिजनों ने झूला हुआ देखकर नीचे उतारा तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। फरियादी मृतक के भाई महेन्द्र यादव ने पुलिस को बताया कि हम तीन भाई और दो बहने है। सिलवानी पुलिस ने शव को पीएम हेतु सिविल हॉस्पिटल सिलवानी भेजा और पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिसका सोमवार की शाम को अंतिम संस्कार किया गया। थाना सिलवानी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना एएसआई राम आशीष शर्मा को सौंपी है।